भक्त कंवरराम गेट का पुनर्निर्माण के लिए महापौर ने किया भूमिपूजन

बिलासपुर. सिंधी कॉलोनी स्थित भक्त  कवर राम प्रवेश द्वार विगत कुछ माह पूर्व रात्रि के समय एक हाईवा ने क्षतिग्रस्त कर दिया था जिससे पूरा गेट टूट गया था.पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, सभी वार्ड पंचायत, सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर महापौर राम शरण  यादव के साथ नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर नए गेट निर्माण की मांग की गई थी lपूरे कार्य को कराने के लिए वार्ड के पार्षद विजय यादव ने सक्रिय भूमिका निभाईlइस परिपेक्ष में आज 13 फरवरी को बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ,सभापति  शेख नसरुद्दीन व पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पी.एन.बजाज,  संरक्षक प्रकाश गवलानी, डी.डी.अहूजा ,सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी, भारतीय सिंधु सभा  महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री  विनीता भावनानी, नगर अध्यक्ष कंचन मलघानी, भक्त कंवरराम नगर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष हरीश भगवानी ,धन गुरु नानक दरबार के प्रमुख भाई साहब मूलचंद  नारवानी,  पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी चंद्रपाल मोटवानी, भारतीय सिंधु सभा के जगदीश जज्ञासी, सिंधु सेवा समिति के बृजलाल भोजवानी, जन जागरण समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी, संत कंवर राम सेवा समिति के रमेश  मेहरचंदानी, महेश दुहलानी, प्रताप आईलानी के अलावा विनोद मेंघानी, बंसीलाल पंजवानी, वार्ड पार्षद विजय यादव, एल्डरमैन श्याम लाल चंदानी, हेमराज मोटवानी, मोतीलाल थावरानी, हुंदराज जेसवानी, हुंदराज मोटवानी, जवाहर सचदेव, विनोद बजाज, प्रकाश बहरानी, महेश हिंदूजा, कमलेश मतलानी,  नंदलाल बजाज एवं समाज से अनेक लोगों ने संयुक्त रूप से विधि विधान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल, संत भक्त कंवर राम साहेब जी के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई, तत्पश्चात नारियल फोड़कर गैती  से खुदाई करके भूमि पूजन किया गया.इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ ,शाल ,श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया.कार्यक्रम का संचालन रमेश लालवानी तथा आभार  पार्षद विजय यादव ने किया.इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंचायतों के अध्यक्ष, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी गण उपस्थित थेl जिनमें प्रमुख हैं lगोपी ठारवानी, उमेश भावनानी, विजय गोविंद दुसेजा, सुरेश सिदारा, अजय टहल्यानी, नानक खटूजा, शत्रुघ्न जेसवानी, मोहनलाल चंदवानी, के अलावा बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित .थे lआज के इस भूमि पूजन पर हर्ष व्यक्त कर आशा व्यक्त की कि भक्त कंवर राम साहिब जी के जन्मोत्सव के पूर्व यह द्वार बनकर तैयार हो जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!