February 14, 2022
VIDEO : संयुक्त अनियमित कर्मचारी संघ ने राज्य सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। इन कर्मचारियों का कहना है कि वर्ष 2018 में कांग्रेस की सरकार बनते ही दस दिनों के भीतर अनियमित कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा, किंतु सरकार के एक हजार दिन पूरे हो जाने के बाद भी उन्हें नियमित नहीं किया गया है।
https://youtu.be/crwxv4mxzvY
आज दोपहर दो बजे का लंच की छुट्टी में जिला महासंघ के कर्मचारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। वर्ष 2018 में जब कांग्रेस नेताओं ने वादा किया था उससे संबंधित एक सी डी भी प्रस्तुत किया है । विगत पांच सालों से संघर्ष कर रहे अनियमित कर्मचारियों ने बताया कि सरकार के एक साल पूरा होने पर हम लोग अपनी मांग को लेकर सरकार के समक्ष पहुंचे तो हमे आश्वासन दिया गया था कि अभी किसानों की मांगों को पूरा किया गया है, जल्द ही आप लोगों की समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। कोवीड के गाइड लाइन का पालन करते हुए हम लोग अपना काम कर रहे हैं। सरकार के पूरे एक हजार दिन पूरे हो गए हैं इसके बाद भी हम लोगों को नियमित नही किया गया है। कलेक्टर कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर हम लोग मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौप रहे हैं और सी डी भी भेज रहे है। अगर हमारी मांगों को जल्द पूरा नही किया गया तो आगामी दिनों में संघ के मार्ग दर्शन में रणनीति तय की जागेगी।