February 15, 2022
पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को युवा मोर्चा के साहिल भाभा ने श्रद्धांजलि दी
बिलासपुर. पुलवामा हमले में शहीद वीर अमर जवानों की तीसरी बरसी पर भाजपा युवा मोर्चा बिलासपुर के साथियों ने सीएमडी चौक में अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि दी। जिसमें युवा मोर्चा के साहिल कश्यप, साहिल भाभा, मुस्ताक मेमन, अंकित गुप्ता, आयुष मेहता सचिन सोनी, आदित्य सोनी, तनुज वोहरा, प्रियांश सोनी, रोहित गेडाम, ऋषि अग्रवाल, अमन सोनी, चिंटू गुप्ता, जय सोनी, भावेश नागदौने, सुजीत पांडे, राज निषाद, समीर जायसवाल एवं अन्य साथी उपस्थित थे।