February 15, 2022
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के नवाचार प्रकोष्ठ द्वारा वेबिनार का आयोजन संपन्न
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में आभासी माध्यम के द्वारा *”फाईलीङ् पेटेंट : ए प्रैक्टिकल अप्रोच”* विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई ने तथा कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के नवाचार प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ सीमा बिलोरकर एवं सुश्री श्रिया साहू ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर एस. करमाकर (डायरेक्टर जनरल छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रायपुर) रहे जिन्होंने पेटेंटिंग विषय के विभिन्न तथ्य पर विशेष जानकारी वेबिनार के प्रतिभागियों के समक्ष उजागर किया। पेटेंट कराने आवेदन की प्रक्रिया एवं प्राप्त करने की विभिन्न बिंदुओं पर विशेष वक्तव्य – कार्यक्रम के वक्ता डॉ. अमित दुबे (वैज्ञानिक – सीजी-कॉस्ट) एवं प्रोफेसर अरविंद कुमार भट्ट (आईपीआर इंचार्ज हिमाचल प्रदेश) ने प्रकाश डाली। कार्यक्रम में डॉ प्रवीण कुमार डिंगर्रा (मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल) विशिष्ट अतिथि रहे। कायर्क्रम में विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के शिक्षक एवं विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।