November 25, 2024

जनवरी की तुलना में काफी कम हुए केस, 24 घंटे में 27 हजार नए मामले

नई दिल्ली. देश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है.  पिछले महीने तक जहां लाखों की संख्या में संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे थे. अब यह तादाद घटकर 30 हजार से भी नीचे पहुंच गई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,409 नए केस मिले, हैं. वहीं,  82,817 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.

347 की गई जान

इस दौरान 347 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान गई है. इससे पहले 31 जनवरी को 22,775 मामले सामने आए थे. वहीं, 20 जनवरी को 3.47 लाख नए केस मिले थे. ऐसे में जनवरी की तुलना में फरवरी में कोरोना नए मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है.

संक्रमण दर हुई 2.23 प्रतिशत

फिलहाल देश में 4 लाख 23 हजार 127 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. यह 6 जनवरी के बाद सबसे कम है. वहीं, देश में संक्रमण दर भी घटकर 2.23 प्रतिशत पर पहुंच गई है. अब तक कोरोना संक्रमण से 4 करोड़ 17 लाख 60 हजार 458 लोग ठीक हो चुके हैं. वैक्सीनेशक की बात करें, तो 172.42 करोड़ लोगों को खुराक लग चुकी है.

दिल्ली में आए 586 नए मामले

वहीं, कोरोना के मामलों को लेकर देश की राजधानी की बात करें, तो सोमवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 586 नए मामले सामने आए थे. संक्रमण दर 1.37 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान 4 संक्रमितों को जान गंवानी पड़ी. बीते 24 घंटे में 1092 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इस दौरान संक्रमण दर 1.37 फ़ीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 3,416 हो गई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा 26,076 पर पहुंच गया है.

छोटे बच्चों के भी खुले स्कूल

दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए छोटे बच्चों के लिए भी स्कूल खोल दिए गए हैं. पहले जहां 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए थे. अब नर्सरी से 8वीं क्लास तक के लिए स्कूल भी खोल दिए गए हैं. लंबे समय के अंतराल में स्कूल खुलने के बाद बड़ी संख्या में छोटे छात्र भी स्कूल पहुंचे थे. इस दौरान स्कूल भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नजर आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिहार से मंगाना हो चावल, गुजरात से साड़ी, रेलवे आपके लिए लेकर आ रही ये सर्विस
Next post ट्रक वालों ने कर दिया नाक में दम, सरकार को लगानी पड़ी इमरजेंसी
error: Content is protected !!