November 24, 2024

माघ पूर्णिमा आज : इन चीजों का दान करते ही दूर हो जाएंगे जीवन के सारे दुख, जानें वजह

नई दिल्‍ली. आज यानी कि 16 फरवरी 2022, बुधवार को माघ पूर्णिमा है. इसे साल की सारी पूर्णिमा में महत्‍वपूर्ण दर्जा प्राप्‍त है. माघ पूर्णिमा के दिन स्‍नान-दान करने का बहुत महत्‍व है. ऐसा करना जीवन से सारे दुख और परेशानियों को दूर कर देता है. पूर्णिमा तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है. इसलिए इस दिन भगवान विष्‍णु की पूजा की जाती है. साथ ही साथ मां लक्ष्‍मी की पूजा करना भी बहुत शुभ होता है. इससे मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और धन देती हैं. लिहाजा इस दिन भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की साथ में पूजा करना जीवन में अपार सुख-समृद्धि लाता है.

बहुत खास है यह माघ पूर्णिमा

इस साल माघ पूर्णिमा पर शोभन योग बन रहा है. यह योग माघ पूर्णिमा की रात 08:44 मिनट तक रहेगा. इस योग में मांगलिक और शुभ कार्य करना अच्‍छा होता है. साथ ही इस दौरान दान जैसे पुण्‍य कार्य भी अवश्‍य करना चाहिए. माघ पूर्णिमा के इस महत्‍व को देखते ही लोग प्रयागराज में संगम के तट पर पूरे माघ महीने में कल्‍पवास करते हैं. वे साधुओं की तरह जीवन जीते हैं, जैसे जमीन पर सोना, सादा भोजन करना और पूरे समय भगवान की भक्ति में लीन रहना.

आज जरूर करें इन चीजों का दान

मान्‍यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्‍णु गंगा में वास करते हैं. इसलिए आज के दिन गंगा स्‍नान किया जाता है. ऐसा करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है. घर में गंगाजल मिले पानी से स्‍नान करने से भी पूरा फल मिलता है. इसके अलावा माघ पूर्णिमा के दिन तिल, गर्म कपड़े और कंबल का दान करने से नर्क से मुक्ति मिलती है. इसलिए आज के दिन गरीबों को दान जरूर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सुबह जागते ही न करें ये काम, साए की तरह पीछा करेगा दुर्भाग्य; हर काम में होंगे असफल
Next post बुमराह की जगह अब ये घातक बॉलर बना रोहित का सबसे बड़ा हथियार, तुरंत पलट देता है बाजी
error: Content is protected !!