डर के आगे ही जीत है : परीक्षारूपी डर को हराकर सफलता प्राप्त करें विद्यार्थी – बीईओ सतीश प्रकाश सिंह
नगरी-धमतरी. आदिवासी विकास खंड नगरी में बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के मन में परीक्षा पूर्व उत्पन्न होने वाले भय एवं तनाव से मुक्ति हेतु कलेक्टर पी.एस.एल्मा तथा जिला शिक्षा अधिकारी डा.रजनी नेल्सन के मार्गदर्शन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह की प्रेरणा एवं पहल से “हम होंगे कामयाब” “छात्र तनाव मुक्ति प्रबंधन” कार्यक्रम दिनांक 18 फरवरी 2022 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ | प्रजापिता ब्रम्ह कुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय नगरी के सहयोग से नगरी विकासखंड के विद्यालयों में आयोजित किये गए “हम होंगे कामयाब” “छात्र तनाव मुक्ति प्रबंधन” कार्यक्रम में उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बोर्ड परीक्षा के कारण मन में उत्पन्न होने वाले भय एवं तनाव को दूर कर परीक्षा रुपी डर को हराकर परीक्षा में सफल होकर उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किये | बी.ई.ओ.श्री सिंह ने समय प्रबंधन कर योजनाबद्ध तरीके से बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के टिप्स दिए | उन्होंने छात्र-छात्राओं को “डर के आगे ही जीत है” का मन्त्र देकर 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने सपनों को पूरा करने का आह्वान किया तथा बोर्ड परीक्षा में उच्च अंको से सफल होकर अपने माता-पिता परिवार शाला,विकासखंड तथा जिले का नाम रोशन करने को कहा |
इस अवसर पर ब्रम्हकुमारी माधुरी बहन ने छात्र-छात्राओं को तनावमुक्त होकर नियमित ध्यान तथा योग कर अपने आत्मबल को बढ़ाने के गुर सिखाये | इस अवसर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा में आयोजित कार्यक्रम में संस्था की प्राचार्य श्रीमती अनिभा अग्रवाल ने आभार ज्ञापित किये | कार्यक्रम में व्याख्यातागण -डी.सी.खत्री, सुश्री शांति पटेल,ओ.एस.साहू, एस.के.साहू, श्रीमती कीर्ति साहू, पी.एल.साहू, श्रीमती ए.प्रजापति, श्रीमती पी.साहू, श्रीमती एस.साहू, श्रीमती डी.नायक, श्रीमती परमा ठाकुर, श्रीमती के.खापर्डे, जे.के.पटेल, एम्.मह्मल्ला, श्रीमती सोनाली, श्रीमती सरस्वती वर्मा, कु.मीनाक्षी साहू उपस्थित थे | इसी प्रकार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में संपन्न हुए कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य एस.के.प्रजापति,व्याख्यातागण -श्रीमती सुमन गुप्ता अजय कुमार राठौर,अपूर्वा सत्यदेव, आर.पी.पटेल, आर एल.सोनी,हिमांशु,अंकिता शरद,आर.बघेल, योगिता देवांगन,प्रियंका वर्मा,कुलेश्वर ध्रुव,नरेश ठाकुर,श्रीमती ज्योति साहू,श्रीमती नंदनी साहू,सैमुएल मसीह,भानुप्रिया,सोहन यादव,श्रीमती रजमोतीन उपस्थित थे | कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती निशा साहू, श्रीमती बी.यदु , ब्रम्ह कुमारी सुशीला साहू, ब्रम्ह कुमार प्रशांत के द्वारा योगदान दिया गया |