Rhea Chakraborty और Anusha Dandekar ने किया जबरदस्त डांस, फरहान-शिबानी की मेहंदी सेरेमनी में मचाई धूम

नई दिल्ली. फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के लिए यह एक खास समय है. एक भव्य हल्दी सेरेमनी के बाद, दोनों की मेहंदी की रस्म ने उनके इस शादी के जश्न को और भी खास बना दिया है. शिबानी की बहन अनुषा, रिया चक्रवर्ती, अमृता अरोड़ा खास मेहमानों में शामिल थीं और उन्होंने साथ मिलकर इस मौके और भी खास बना दिया. इस मौके पर रिया चक्रवर्ती और अनुषा दांडेकर ‘मेहंदी लगा के रखना’ पर जबरदस्त डांस किया.

बंगले की छत पर हुई हल्दी सेरेमनी

इस शादी से पहले, शादी के वेन्यू वाले बंगले की छत पर हल्दी सेरेमनी हुई. शिबानी की बहन अनुषा दांडेकर, रिया चक्रवर्ती और अमृता अरोड़ा सहित कई हस्तियां मेहमान बनकर शामिल हुईं. हल्दी समारोह के वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है.

जावेद अख्तर ने दिया था हिंट 

फरहान के पिता और लेखक जावेद अख्तर ने शादी की खबर की पुष्टि की थी जब उन्होंने कहा था कि समारोह उनके खंडाला फार्महाउस में होगा. उन्होंने यह भी कहा था कि यह एक निजी और छोटा इवेंट होगा जिसमें करीबी दोस्त और परिवार समारोह में शामिल होंगे.

इस फिल्म को करेंगे डायरेक्ट

काम के मोर्चे पर, फरहान फिल्म ‘जी ले जरा’ के साथ निर्देशक की कुर्सी पर लौटेंगे, उन्होंने अपनी बहन जोया अख्तर और रीमा कागती के साथ इस फिल्म की कहानी भी लिखी है. प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म 2022 में फ्लोर पर जाएगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!