शिवसेना का केंद्र पर निशाना, कहा- दाऊद को पाक से घसीटते हुए लाने में सरकार रही नाकाम
मुंबई. शिवसेना के मुखपत्र सामना में केंद्र सरकार को सुरक्षा और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम को लेकर घेरा गया हैं. सामना में लिखा है कि दाऊद के निशान पर हिंदुस्तान जैसा बड़ा देश और कब तक रहगा , ये तय करना चाहिए. दाऊद पाकिस्तान में है और उसे घसीटते हुए लाने में केंद्र सरकार नाकाम सिद्ध हुई है.
‘भारत सरकार नहीं तोड़ सकी दाऊद का कवच’
सामना में आगे कहा गया है कि दाऊद को पाकिस्तान का संरक्षण प्राप्त है और वो रहेगा, लेकिन हिंदुस्तान सरकार उस कवच को क्यों नहीं तोड़ सकी. दाऊद द्वारा हिंदुस्तान पर हमला किए जाने की आए दिन आने वाली खबरें देश की तौहीन करने वाली हैं. दाऊद गैंग की कमर मुंबई पुलिस कब की तोड़ चुकी है. महाराष्ट्र पुलिस ऐसे दाऊदी हमलों को नाकाम करने में सक्षम है, लेकिन पाकिस्तान की गर्दन दबोचने का दम दिल्ली की सरकार में है क्या?
‘मुंबई पुलिस ने किया आतंकियों के नेटवर्क को तबाह करने का काम’
सरकार को घेरते हुए आगे कहा गया कि जुलाई 2008 में अमदाबाद में हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के मामले में अहमदाबाद की स्पेशल कोर्ट ने 38 आरोपियों को सामुदायिक फांसी की सजा सुनाई है, लेकिन उन आरोपियों को पकड़कर उनके नेटवर्क को तबाह करने का काम सबसे पहले मुंबई पुलिस ने किया था. इसलिए दाऊद वगैरह का क्या करना है, ये देखा जा सकता है. दिल्ली की सरकार जगह पर है क्या ? यही वास्तविक सवाल है.
‘केंद्र सरकार विपक्ष को परेशान करने का काम कर रही है’
बीजेपी की केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा गया है कि सरकार चुनाव प्रचार और विपक्ष को परेशान करने के राष्ट्रीय कार्य में उलझी है. इसलिए राष्ट्रीय सुरक्षा की अनदेखी हो रही है. वहां कश्मीर में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. दाऊद , दिल्ली – मुंबई पर हमले की योजना बना रहा है. ये सब कमजोर केंद्र सरकार के लक्षण हैं. देश में हिजाब को लेकर मारामारी चल रही है, लेकिन दाऊद हमला करेगा इस पर सिर्फ चेतावनी देने का काम चल रहा है.
यूपी चुनाव को लेकर भी लगाया आरोप
दाऊद हमला करेगा मतलब पाकिस्तान हिंदुस्तान के खिलाफ खुरापात करेगा. पाकिस्तान की जेल में हमारे कुलभूषण जाधव यातना सह रहे हैं. उनका आगे क्या होगा इस पर फिलहाल कोई बात नहीं करता है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को उत्तर प्रदेश के चुनाव में क्या कहना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सत्ता में आई तो आतंकी और आतंकवाद को रसदपूर्ति बढ़ जाएगी. मतलब इस देश में पजीकृत एक राजनीतिक दल आतंकवादी को खाद पानी देता हैं फिर मोदी की सरकार इतने साल तक आतंकवाद की रसद पूर्ती आंखे खोलकर क्यो देख रही हैं.