परीक्षा संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर छात्रसंघ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय छात्र संघ द्वारा परीक्षा संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय का घेराव कर कुलपति को ज्ञापन सौंपा, विदित हो कि पहले कोविड-19 और अब विश्वविद्यालय के सुस्त रवैये के कारण भिन्न कक्षाओं के परीक्षाओं के आयोजन में देरी की जा रही है, विश्वविद्यालय से संबंधित यूटीडी और सेमेस्टर कॉलेजों में जिनकी परीक्षाएं दिसंबर-जनवरी में संपन्न हो जानी थी उनके लिए अभी फाइनल टाइम टेबल तक जारी नहीं किए गए हैं तथा मोड पर भी असमंजस की स्थिति बनाए हुए हैं, इसलिए विश्वविद्यालय छात्र संघ ने मांग की कि जल्द ही यूटीडी और सेमेस्टर कॉलेजों की समय सारणी जारी की जाए, साथ ही सभी एनुअल कक्षा की पढ़ाई आनलाइन माध्यम से हुई है  उन्हें कॉलेज जाने का मौका ही नहीं मिला है इसलिए उनकी परीक्षाओं को भी आनलाइन माध्यम से ही लिया जाए। इस दौरान छात्र संघ और छात्र छात्राओं को विरोध को देखते हुए कुलपति आचार्य वाजपेई और छात्र अधिष्ठाता ने उनकी बात सुनी और भरोसा दिया की यूटीडी और सेमेस्टर की समय सारणी जल्द जारी की जाएगी और कॉलेजों के एनुअल परीक्षाओं को भी छात्र हित के अनुरूप में उचित निर्णय प्रशासन द्वारा लिया जाएगा। इस दौरान विशेष रुप से विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, आकाश पांडेय, सूरज सिंह राजपूत, जयप्रकाश श्रीवास, आयुष ठाकुर, प्रेम मानिकपुरी, , मनीष राजपुत, सतीश पांडे,आकाश शुक्ला,दीपक नेताम,आशीष मिश्रा, राहुल तिवारी,अखिल शर्मा,विजय तिवारी, शुभम राय, कुनाल मिश्रा, उज्जवल यादव, प्रकाश पटेल,उज्ज्वल सिंह,प्रियांशु मिश्रा, ईश्वर साहू , कलीम खान, यश अवस्थी, जित्तू, अमर साहू ,प्रशांत श्रीवास,शुभम पाठक,अमनदीप सिंह,अविनाश खलखो,योगेश यादव,रोहित सिंह,गौरव कश्यप,शुभम कोशले, देवा,विशाल मिश्रा व बड़ी संख्या में छात्र गण उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!