February 24, 2022
3 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 03 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे | विवरण इस प्रकार है –
1. गाड़ी संख्या 22647/22648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से दिनांक 23 एवं 26 फरवरी 2022 को तथा कोचुवेली से दिनांक 28 फरवरी एवं 03 मार्च 2022 को उपलब्ध रहेगी ।
2.गाड़ी संख्या 20847/20848 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 02,09 व 16 मार्च 2022 को तथा ऊधमपुर से 03,10 व 17 मार्च 2022 को उपलब्ध रहेगी ।
3. गाड़ी संख्या 18213/18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 06 व 13 मार्च 2022 को तथा अजमेर से 07 व 14 मार्च 2022 को उपलब्ध रहेगी ।
कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी : दक्षिण पश्चिम रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार मलुगूर यार्ड में प्री-एनआई/एनआई का कार्य किया जा रहा है इसके फलस्वरूप दिनांक 24 व 27 फरवरी तथा 03 मार्च 2022 को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया डोन-गुत्ती-कडपा-रेनिगुंटा-जोला रपेटै होकर चलेगी।
तिरुनेलवेली–बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी मे आंशिक परिवर्तन : यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण रेलवे से चलने वाली दिनांक 02 मार्च, 2022 को एर्नाकुलम से चलने वाली गाडी संख्या 22816 एर्नाकुलम – बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का दक्षिण रेलवे के तिरुवनंतपुरम रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले तीन रेलवे स्टेशनों की समय सारणी में आशिंक परिवर्तन किया जा रहा है । अलुवा स्टेशन में 08.50 बजे पहुचकर 08.52 बजे रवाना होगी । त्रिसुर स्टेशन में 09.37 बजे पहुचकर 09.40 बजे रवाना होगी, इसी प्रकार पालघाट रेलवे स्टेशन में 11.12 बजे पहुचकर 11.15 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार दिनांक 02 मार्च, 2022 को तिरुनेलवेली से चलने वाली गाडी संख्या 22620 तिरुनेलवेली–बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का मदुरै रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले एक स्टेशन की समय सारणी में आशिंक परिवर्तन किया जा रहा है । पालघाट रेलवे स्टेशन में 11.12 बजे पहुचकर 11.15 बजे रवाना होगी । इस प्रकार दोनों गाड़ियो की अन्य रेलवे स्टेशनों की समय सारणी यथावत रहेगी ।