राष्ट्रीय सेवा योजना डीपी विप्र महाविद्यालय का 7 दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम पोड़ी में

बिलासपुर. राष्ट्रीय सेवा योजना डीपी विप्र महाविद्यालय का विशेष सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम पोड़ी गनियारी में  23 फरवरी  से 1 मार्च 2022 तक किया जा रहा है l जिसके द्वितीय दिवस मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में कराटे एसोसिएशन आफ इंडिया के कोषाध्यक्ष एवं डीपी विप्र महाविद्यालय एलुमनी कमेटी के अध्यक्ष  अविनाश शेट्टी , डीपी विप्र महाविद्यालय एलुमनी कमेटी के वरिष्ठ सदस्य  ओशो मंगल सिंह, कराटे एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष एवं कराटे प्रशिक्षक  खेत्रों महानंद, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय पूर्व छात्रसंघ सचिव एवं डीपी विप्र महाविद्यालय पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अधिवक्ता  मनीष मिश्रा, कराटे एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के सम्माननीय सदस्य  अरुण नायक, डीपी विप्र महाविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर किरण दुबे राष्ट्रीय सेवा योजना एवं छात्र संघ प्रभारी डॉक्टर एमएस तंबोली, कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रीना ताम्रकार, कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर यूपेश कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष सात दिवसीय शिविर का उद्देश्य “ग्रामीण विकास के लिए युवा” ग्रामीण विकास में युवाओं की भूमिका को प्रदर्शित करना तथा ग्राम का विकास युवाओं के माध्यम से ही हो सकता है इस विषय पर इस वर्ष शिविर का आयोजन किया गया है l  अविनाश शेट्टी  द्वारा अनुशासन एवं नेतृत्व विषय पर स्वयं सेवक स्वयं सेविकाओं को उद्बोधन करते हुए जीवन में अनुशासन का महत्व और एक सफल नेतृत्व करता बनने के गुणों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई साथ ही आत्मरक्षा हेतु कराटे की उपयोगिता पर भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई l राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर नायक उमेश चंद्र एवं रीना यादव को नियुक्त किया गया है  संपादक का कार्य दीपांशु अवस्थी के द्वारा संपादित किया जा रहा है l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!