कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस का प्रायमरी मेंटेनेंस गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर में की जाएगी

बिलासपुर. कोरबा एवं रायपुर के मध्य चलने वाली 18801/18802/18803/18804 कोरबा-रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में 4 दिन 18801/18802 नंबर व एलएचबी रैक के साथ एवं सप्ताह में 3 दिन 18803/18804 नंबर के साथ जनशताब्दी रैक के साथ किया जाता है । उपरोक्त दोनों रैक का प्रायमरी मेंटेनेंस गोंदिया में किया जाता है एवं प्रायमरी मेंटेनेंस के लिए आवागमन के दौरान न सिर्फ रेल लाइन पर अतिरिक्त ट्रैफिक का दबाव रहता है बल्कि इससे मेल/एक्स. व अन्य यात्री गाड़ियों की समयबद्धता भी प्रभावित होती है ।इसलिए गाड़ियो की समयबद्धता को बेहतर बनाने के साथ ही साथ इस सेक्शन में गाड़ियो के परिचालन को गतिशीलता प्रदान करने हेतु रेल प्रशासन के द्वारा दिनांक 24 नवंबर’ 2019 से 18801/18802/18803/18804 कोरबा-रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस के दोनों रैक का प्रायमरी मेंटेनेंस बिलासपुर में करने का निर्णय लिया गया है ।
झारसुगड़ा–गोंदिया–झारसुगड़ा पैसेंजर 25 नवम्बर, 2019 से नये ट्रेन नम्बर 58819/58820 के साथ चलेगी : झारसुगड़ा–गोंदिया–झारसुगड़ा पैसेंजर ट्रेन की ट्रेन नम्बर में बदलाव दिनांक 25 नवंबर’ 2019 से नये नम्बर 58819/58820 के रुप में की जा रही है । वर्तमान में ट्रेन संख्या 58117/58118 झारसुगड़ा–गोंदिया–झारसुगड़ा पैसेंजर का प्रायमरी मेंटेनेंस दक्षिण पूर्व रेलवे के झारसुगड़ा में की जाती है । अब इस ट्रेन का मेंटेनेंस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया में शिफ्ट किया जा रहा है । अतः यह गाड़ी दिनांक 25 नवंबर’ 2019 से नये नम्बर 58819/58820 गोंदिया-झारसुगड़ा-गोंदिया पैसेंजर के रूप चलेगी ।
जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार मदनमहल तक : जबलपुर स्टेशन में ट्रेनों का दबाव कम करने हेतु जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 11265/11266 जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस का विस्तार मदनमहल स्टेशन तक किया गया है । दिनांक 21 नवम्बर, 2019 से यह गाड़ी अंबिकापुर से मदनमहल स्टेशन तक चलेगी । जबलपुर एवं मदनमहल स्टेशनों में इस गाडी की संशोधित समय-सारिणी इस प्रकार है: