November 24, 2024

महाशिवरात्रि पर्व – सामूहिक योग साधना एवं आदि योगी भगवान शिव की पूजन अभिषेक करके मनाया जायेगा : महेश अग्रवाल

भोपाल. महाशिवरात्रि के अवसर पर आदर्श योग आध्यात्मिक केन्द्र के योग साधकों द्वारा पर्व धूमधाम से सामूहिक योग साधना एवं आदि योगी भगवान शिव की पूजन अभिषेक करके मनाया जायेगा, सभी सम्मानीय योग गुरूजी, सामाजिक संस्थाओ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी रहवासी समितिओं के पदाधिकारी, प्रकृति प्रेमी धर्म प्रेमी भाई बहन एवं बच्चे सादर आमंत्रित है।

स्थान – प्राचीन विश्वनाथ मंदिर कलिया सोत डेम के मध्य स्थित भोपाल, दिनाँक 1 मार्च 2022 समय प्रातः 6  बजे से दिन मंगलवार योग गुरु अग्रवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व मानवता की रक्षा की प्रार्थना का दिन है, जब बड़े लोग लड़ते हैं तो छोटे या तो सहम जाते हैं, दर्शक बन जाते हैं या भाग जाते हैं। युद्ध तो होता ही विनाशकारी है। श्रीकृष्ण ने कहा भी था- यह अंतिम विकल्प होना चाहिए। आज दुनिया फिर युद्ध और विनाश के मुहाने खड़ी दिख रही है। शंकरजी कल्याण के देवता है। एक बार ब्रह्मा ने विष्णुजी पर पद प्रहार किया था। दोनों के बीच इतना भीषण युद्ध हुआ कि पूरा ब्रह्मांड हिल गया। तब अग्नि स्तंभ बनकर शिव बीच में आए और दोनों को रोका। शिवरात्रि आ रही है और पूरा देश उत्सव के मूड में है। शिव पुराण की यह कहानी इस बार हमारी प्रेरणा होना चाहिए। उपवास करें, मंदिर जाएं, भजन गाएं, लेकिन भगवान शंकर से विनती करें कि महाशक्तियां टकराएं नहीं, बल्कि एक होकर विश्व की सर्वशक्ति बनें। अभी आसमानी मार से दुनिया निपटी नहीं है कि यह सुल्तानी प्रहार हमें फिर बुरी तरह थका देगा। तो शिवरात्रि की तैयारी के बीच अपनी प्रार्थना में परमशक्ति से निवेदन करें कि लड़ने वालों को शांति की प्रेरणा दें, पूरी मानवता की रक्षा करें।
आदियोगी ने व्यक्तिगत रूपांतरण के साधन दिए क्योंकि यही संसार के रूपांतरण का एकमात्र उपाय है। उनका बुनियादी संदेश है, “अंदर की ओर मुड़ना” ही मनुष्यों के कल्याण और मुक्ति का इकलौता साधन है।’ अब समय आ गया है कि हम मनुष्य के कल्याण के लिए चेतना संबंधी तकनीकों के साथ काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राम गोपाल वर्मा की लेस्बियन पर बनी फिल्म ’डैंजरर्स:खतरा’ रिलीज के लिए तैयार
Next post संभागायुक्त डॉ. अलंग हितग्राहियों से लगातार सीधे बातचीत कर ले रहे हैं योजनाओं की जानकारी
error: Content is protected !!