November 24, 2024

नरईबोध में किसान सभा का सदस्यता अभियान : जय कौशिक अध्यक्ष, दिनेश साहू सचिव निर्वाचित

कोरबा. “हर गांव में किसान सभा, किसान सभा में हर किसान” के नारे पर कोरबा जिले के ग्रामीण अंचलों में छत्तीसगढ़ किसान सभा का व्यापक सदस्यता अभियान चल रहा है। यह अभियान किसान सभा नेता जवाहर सिंह कंवर, दीपक साहू, जय कौशिक, संजय यादव आदि किसान सभा नेताओं की अगुआई में चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत नरईबोध में भी किसान सभा का सदस्यता अभियान चलाया गया तथा ग्राम इकाई का गठन किया गया। सैकड़ों किसानों ने किसान सभा की सदस्यता ली तथा जय कौशिक को ग्राम इकाई का अध्यक्ष तथा दिनेश साहू को सचिव चुना गया। इकाई गठन के अवसर पर छग किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा भी उपस्थित थे।
किसान सभा की ग्राम इकाई के अध्यक्ष जय कौशिक ने गांवों में विस्थापन की समस्या को सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि नरईबोध सहित कई प्रभावित गांवों में ग्रामवासी कई पीढ़ियों से निजी, शासकीय एवं वन भूमि पर बसे हुए हैं। विभिन्न विकास परियोजनाओं के नाम पर वास्तव में उन्हें इन गांवों से विस्थापित करने की योजना बन रही हैं। इन्हें हटाने से पूर्व जिला प्रशासन तथा एसईसीएल के अधिकारियों को इनकी बसाहट की व्यवस्था करनी होगी तथा ऐसी भूमि पर बने मकानों व अन्य परिसंपत्तियों का मुआवजा भी देना होगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में किसान सभा का गठन होने के बाद अब वनाधिकार की लड़ाई को दमदारी से लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि नगर निकाय क्षेत्र में भी वन भूमि पर काबिज लोगों के वनाधिकार की लड़ाई को किसान सभा मजबूती से लड़ेगी।
नरईबोध में चले सदस्यता अभियान में राधेश्याम कश्यप, दामोदर श्याम, गोरेलाल यादव, योगेंद्र पाल, विनोद यादव, गुलसन दास, नंदु साहू, आशीष यादव, बिहारी लाल कौशिक, लंबोदर कौशिक, जागेश्वर, लच्छीराम यादव, हीरालाल यादव, प्रेम पटेल, हरियर साहू, रामकृष्ण कौशिक, समेलाल यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों नद किसान सभा की सदस्यता ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस के पक्ष में किया प्रचार
Next post दोहरीकरण लाइन विद्युतीकृत का कार्य 24 यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित
error: Content is protected !!