रोहित के बयान से टीम इंडिया मची सनसनी

नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका का तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है. 3-0 से इस शानदार सीरीज जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने खिलाड़ियों को एक बड़ा मैसेज दिया है. टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह की चिंता करने वालों खिलाड़ियों को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा और बेहद जरूरी अपडेट दिया है. हर कोई ये जानने के लिए बेहद उत्सुक है कि आखिर रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों को क्या कहा है.

अपनी जगह की चिंता करने वालों को रोहित की दो टूक

3-0 से श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ‘हमारे सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इस सीरीज में हमारी टीम के लिए काफी कुछ अच्छा देखने को मिला. हम अपने बेंच स्ट्रेंथ को चेक करना चाहते थे और इसमें हम सफल रहे. जिन खिलाड़ियों को मौका मिला, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. मैं चाहता हूं कि सभी खिलाड़ी बस अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें.’

रोहित ने इस बयान से मचाई सनसनी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!