वनांचल क्षेत्र नगरी में 15 दिवसीय विकासखंड स्तरीय योग एवं कराटे प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ

नगरी -धमतरी. वनांचल क्षेत्र विकासखंड नगरी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग नगरी के संयुक्त तत्वावधान में  कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में 28 फरवरी से 14 मार्च 2022 तक इंडोर स्टेडियम नगरी में सम्पादित होने वाले योग एवं कराटे प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ  28 फरवरी को मुख्य अतिथि डा. लक्ष्मी ध्रुव विधायक- विधान सभा क्षेत्र सिहावा एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण  के द्वारा किया गया | इस अवसर पर विधायक डा.लक्ष्मी ध्रुव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए योग एवं ध्यान को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए प्रतिदिन योगाभ्यास कर अपने आत्मिक बल तथा शारीरिक बल को बढ़ाने को कहा | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला ने स्वस्थ मन तथा स्वस्थ तन के लिए योग को महत्वपूर्ण बताया |
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने 15 दिवसीय योग एवं कराटे प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के उद्देश्यों को बताया  तथा छात्र-छात्राओं एवं युवाओं सहित आमजनों को शिविर का लाभ उठाने को कहा | बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने वर्तमान परिवेश में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को देखते हुए स्वयं की सुरक्षा के लिए बालिकाओं तथा महिलाओं को मार्शल आर्ट्स कराटे का प्रशिक्षण लेने को प्रेरित किये | प्रशिक्षण शिविर को जनपद पंचायत नगरी की अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम एवं  उपाध्यक्ष हुमित लिमजा ने भी संबोधित किये | शिविर के उद्घाटन समारोह में बी.ई.ओ.सतीश प्रकाश सिंह ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किये | 15 दिवसीय योग एवं कराटे प्रशिक्षण शिविर में  मास्टर ट्रेनर्स- राजेश तिवारी प्राचार्य हाई स्कूल भैंसामुड़ा, गायत्री बोदेले शिक्षक एल.बी. माध्यमिक शाला कोटपारा नगरी, होमेश्वरी साहू व्यायाम शिक्षक कन्या उ.मा.वि कन्या.नगरी, कमलेश साहू व्यायाम शिक्षक महानदी अकादमी देउरपारा के द्वारा योग एवं कराटे प्रशिक्षण प्रतिभागियों को दिया जावेगा | प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक शासकीय श्रृंगी ऋषि खेल मैदान बैडमिंटनहॉल इंडोर स्टेडियम नगरी में आयोजित होगा | कार्यक्रम में सरपंच महेंद्र नेताम, प्राचार्य आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम श्रृंगी ऋषि  उ.मा.वि.नगरी एस.के प्रजापति,खेमराज साहू व्यायाम शिक्षक, महेश सूर्यवंशी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक तथा प्रतिभागीगण उपस्थित थे |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!