कार चलाना सीख रहे ‘कच्चा बादाम’ फेम सिंगर का हुआ एक्‍सीडेंट

बीरभूम. कच्चा बादाम (Kacha Badam) फेम सिंगर भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) का पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम (Birbhum) में एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें वो घायल हो गए हैं. हादसे के बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. भुबन के सीने में चोट लगी है.

कार चलाना सीख रहे थे भुबन

भुबन बड्याकर का एक्सीडेंट (Bhuban Badykar’s Accident) सोमवार को हुआ. जान लें कि भुबन ने हाल ही में एक कार खरीदी है. हादसा तब हुआ जब भुबन कार चलाना सीख रहे थे. हादसे के बाद कच्चा बादाम फेम सिंगर को सुपर स्पेशियलिटी में एडमिट कराया गया.

तेजी से वायरल हुआ ‘कच्चा बादाम’ गाना

बता दें कि भुबन वाड्याकर पश्चिम बंगाल में मूंगफली बेचने का काम करते थे और मूंगफली बेचते वक्त कच्चा बादाम गाना गाते थे. ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो गया, जिसके बाद भुबन वाड्याकर मशहूर हो गए.

म्यूजिक कंपनियों से भुबन को मिल रहे ऑफर

गौरतलब है कि भुबन वाड्याकर ने हाल ही में एक म्यूजिक कंपनी के लिए कच्चा बादाम गाने का वीडियो शूट भी किया. उन्हें कई कंपनियों और टीवी शो से ऑफर मिल रहे हैं. उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है.

भुबन वाड्याकर के फेम का आलम ये है कि अब जब भी वो कहीं जाते हैं तो लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं. भुबन के गाने कच्चा बादाम गाने पर लाखों यूजर्स रील्स बना चुके हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!