राखी दवे शाह परिवार को सुनाएगी खरी-खोटी

नई दिल्ली. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में आपने अब तक देखा कि अनुपमा के जन्मदिन का जश्न लगातार चल रहा है. अनुपमा को एक से बढ़कर एक सरप्राइज मिल रहे हैं. यही नहीं अनुपमा ने शादी के लिए हां भी कह दिया है और उसे दादी बनने की खुशखबरी भी मिल गई है. अनुपमा के लिए जन्मदिन अभी तक काफी अच्छा जा रहा है, लेकिन जल्द ही राखी दवे की एंट्री अनुपमा की खुशियों में नजर लगा सकती है.

अनुपमा का साथ देंगे बापूजी

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल को इस बात का बुरा लगेगा कि उसकी वजह से अनुपमा बर्थडे बीच में ही रह गया. इस पर बा कहेगी कि कोई भी दादी बर्थडे मनाते हुए अच्छी नहीं लगती. बा कहेगी कि दादी का मतलब सिर्फ पूजा-पाठ, सत्संग और तीर्थ यात्रा होता है. बापूजी बा को समझाने की कोशिश करेंगे और कहेंगे कि अनुपमा की पहचान सिर्फ दादी तक सीमित नहीं है और वो सबकुछ करेगी जो वो करना चाहती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!