March 6, 2022
दैनिक वेतन भोगियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर नेहरू चौक में दिया धरना
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. रविवार अवकाश के दिन दैनिक वेतन भोगी उद्यानिकी श्रमिक संघ ने नेहरू चौक में धरना दिया। संघ के लोगो का कहना है कि सरकार द्वारा किया गया वादा पूरा नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री के नाम संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपने के बाद आगामी दिनों में उन्हे नियमित नहीं किया गया तो संघ द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। दैनिक वेतन भोगी उद्यानिकी श्रमिक संघ का कहना है की वर्ष 2018 के विधान सभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नियमित करने का उल्लेख किया है। किंतु आज तक इन दैनिक वेतन भोगियों को नियमित नहीं किया गया है, जिसके चलते उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यदि आगामी विधान सभा सत्र के दौरान नियमितिकरण की दिशा में उचित कार्यवाही कर निर्णय नहीं लिया जाता है तो आने वाले समय में पूरे राज्य में संघ द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।