March 8, 2022
सिरगिट्टी पुलिस द्वारा दाल मिल वसुली रकम लेकर भागने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार
बिलासपुर. आरोपी द्वारा पैसे की लालच में आकर दिया घटना को अंजाम।आरोपी द्वारा अपने ही मालिक के पैसो का किया था गबन.लम्बे अरसे से आरोपी था फरार.आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमाण्ड पर जेल। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी विसनदास मधवानी पिता थारवर दास माधवानी उम्र 57 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग. का दिनंाक 19.08.2021 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रूपेश कुमार उर्फ विजय पिता हरगुन दास डोडानी उम्र 42 वर्ष निवासी पंचायत भवन के सामने सिंधी कालोनी थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर के द्वारा अपने मालिक के लिए दाल बिक्री की रकम को दिनांक 09.08.2021 को 1,53,280 रू. वसूली कर अपने पास रखकर गोदिंया चला गया | प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिरगिट्टी मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण के आरोपी घटना दिनांक से फरार होकर लुक छिप रहा था मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी रूपेश डोडानी बिलासुपर आया हुआ है सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर बस स्टैण्ड तिफरा मे घेराबंदी कर आरोपी रूपेश डोडानी को पकडकर थाना लाया गया जिन्होने दाल मिल के पैसों का खयानत करना स्वीकार किया। आरोपी रूपेश डोडानी को दिनांक 07.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, उप निरीक्षक धनुष पाटले, आरक्षक कमलेश्वर शर्मा, शशीकांत जायसवाल, अफाक खान एवं बोधुराम कुम्हार की अहम भूमिका रही।