March 10, 2022
सेवा एक नई पहल के द्वारा बच्चों को स्कूल की सामग्री वितरित की गई
बिलासपुर. ग्राम घुरू के सरस्वती शिशु मंदिर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई lजो गांव में स्थित महामाया मंदिर से होते वापिस विद्यालय पहुंची और उसके बाद नव प्रवेश पाए बच्चों का पारंपरिक विधि विधान से यज्ञ हवन कर विद्यारंभ संस्कार किया गयाl जिसमें शाला के प्राचार्य महेश सूर्यवंशी एवम शिक्षिका बहने सती कश्यप , मंजू कश्यप, पुष्पा , उर्मिला व कुंती सूर्यवंशी ने सहभागिता की l इसके पश्चात् सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के सदस्यों द्वारा सरस्वती पूजन कर नव प्रवेश पाए बच्चों को स्कूल बैग तथा शाला के बाकी सभी बच्चो में कॉपी , पहाड़ा , कंपास व चार्ट तथा चाकलेट बिस्किट आदि का वितरण किया गयाl इस नेक कार्य में संस्था की ओर से संयोजक माधव मजूमदार , डा अनिता अग्रवाल , सुनील चिमनानी , अमर रोहरा, मनोज सरवानी , विकास घई , मीनल सचदेव , भावल कक्कड़ , कविता चिमनानी व क्षमा गुरवानी तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी का सक्रिय योगदान रहाl