तम्बाकू निषेध जागरूकता अभियानः नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने स्कूल के बाहर खींची यलो लाइन

बिलासपुर. प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग के मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने नूतन चौक पर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के बाहर यलो लाइन खींची। इस लाइन के भीतर तम्बाकू उत्पाद का सेवन और बिक्री करना पूर्णतः निषिद्ध रहेगा।

उल्लेखनीय है कि जिले को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर डॉ. संजय अलंग के मार्गदर्शन में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। कोटपा अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों कड़ाई से लागू किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्कूलों के बाहर 100 गज (91 मीटर) के क्षेत्र तम्बाकू का सेवन व विक्रय पूर्णतः निषिद्ध किया गया है। प्रथम चरण में जिले के 12 स्कूलों में यलो लाइन खींची जायेगी। इऩ स्कूलों ने कोटपा अधिनियम के मापदंड पूरे कर लिये हैं। इसकी शुरूआत आज मंत्री डॉ. डहरिया के हाथों हुई। यह यलो पट्टी चार इंच मोटी है। इस परिधि के भीतर तम्बाकू सेवन करने पर कोटपा एक्ट की धारा 4 के तहत 200 रुपये का जुर्माना लगेगा वहीं तम्बाकू उत्पाद बेचने पर धारा 6 के तहत 200 रुपये या एक साल की कैद हो सकती है।

मंत्री डॉ. डहरिया ने छात्राओं को शपथ दिलाई कि वे तम्बाकू का सेवन नहीं करेंगे और परिवार, पड़ोसियों तथा आसपास के लोगों को तम्बाकू का नुकसान बताकर इसके विरुद्ध जागरूक करेंगे।

इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ.संजय अलंग, तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी श्रीमती अंशिका पांडेय, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक गण व छात्राएं उपस्थित थीं। 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!