March 11, 2022
पुलिस ग्राउंड में किया गया महिला क्रिकेट का आयोजन
बिलासपुर. पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार सात दिवसीय महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान का संचालन किया जाना है जिसके तहत आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) गरिमा द्वेवेदी के मार्गदर्शन में आज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुल 6 ओवर का गेम रखा गया था। जिसमें कुल 4 टीमों ने हिस्सा लिया। पहला मैच DLS इलेवन vs पिंक लाइन का हुआ। जिसमें DLS एलेवेन की कप्तान ईशा सप्रे और पिंक लाइन की कप्तान पूनम यादव रहीं। DLS इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
जिन्होंने 06 ओवर में कुल 50 रन बनाकर पिंक लाइन को जीत के लिए 51 रनों का लक्ष्य दिया। पिंक लाइन द्वारा 06 ओवर में कुल 36 रन बनाकर 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा।दूसरी टीम महिला पुलिस vs अंबिटेबल टीम के बीच मुकाबला हुआ। पुलिस टीम से कप्तान DSP लाइन मंजुलता केरकेट्टा एवं अंबिटेबल टीम की कप्तान चुन्नी मौर्य रहीं। अंबिटेबल टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उनके द्वारा 6 ओवर में कुल 45 रन बनाकर पुलिस टीम के सामने 46 रनों का लक्ष्य रखा। पुलिस टीम के द्वारा बिना किसी नुकसान के 5 ओवर की समाप्ति पर मैच जीत लिया गया। फाइनल मैच का मुकाबला DLS इलेवन vs पुलिस टीम का हुआ। DLS टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जिन्होंने 06 ओवर में कुल 21 रन बनाए। पुलिस टीम ने तीसरे ओवर में ही 01 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। इस तरह आज के फाइनल मुकाबले के विजेता पुलिस टीम रही।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में DSP लाइन मंजुलता केरकेट्टा ,रक्षा टीम प्रभारी निरीक्षक दुर्गा किरण पटेल, निरीक्षक कलीम खान, रक्षित निरीक्षक धनेन्द्र ध्रुव , सूबेदार सोनू वर्मा समस्त रक्षा टीम समस्त थाना से महिला स्टाफ का योगदान रहाl