यदुवंशियों ने दिखाया अपना पराक्रम, डॉ. रेणु जोगी ने सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा की

कोटा. करगीरोड-कोटा सर्व-यादव समाज के द्वारा नया बस स्टैंड के प्रांगण में एकदिवसीय राऊत नाच महोत्सव का कार्यक्रम रखा, जिसमें की कोटा सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के साथ जिले से यादव अपने पारंपरिक यदुवंशियों के वेशभूषा सैकड़ों यादवों ने छत्तीसगढ़ के संस्कृति-सभ्यता के प्रतीक बाजा गंडवा बाजा के थाप के साथ अपने-अपने गोलों दलों के साथियो के साथ अपने-अपने शौर्य का प्रदर्शन किया, अपना पराक्रम दिखाया, सोमवार बाजार का दिन होने के कारण कार्यक्रम के शुरुआत से पहले ही मंच के सामने काफी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई थी, मंच के सामने यदुवंशियों के द्वारा अपने पारंपरिक वेशभूषा में खासकर छोटे-छोटे यदुवंशी बच्चों की खूबसूरत वेशभूषा से मंच सहित मंच के बाहर कार्यक्रम देख रहे लोगो को काफी आकर्षित किया।
राउत नाच-महोत्सव कार्यक्रम में क्या बूढ़े, क्या जवान, क्या बच्चे छत्तीसगढ़ की संस्कृति पारंपरिक वेशभूषा में समस्त यदुवंशीयो ने अपना पराक्रम, अपने शौर्य का प्रदर्शन किया, यदुवंशियों के प्रदर्शन ने मंच पर बैठे अतिथियों सहित मंच के सामने उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया कार्यक्रम की मुख्य-अतिथि के रूप में पहुँची कोटा विधायिका डॉ.रेणु जोगी ने जिला-स्तरीय राऊत नाच महोत्सव की आसंदी से अपने विचार प्रगट किए, कोटा विधायिका ने मंच से सर्व-यादव समाज के द्वारा समाज के लिए मांगी गई सामुदायिक भवन को स्वीकार करते हुए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की, इसके अलावा श्रीमती जोगी ने मंच से ही पूरे भारत सहित छत्तीसगढ़ के जिलो सहरो, नगर सहित गांव कस्बों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए आह्वान किया, साथ ही समाजिक-कार्यो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगो को स्टील के बर्तनो के सेट भेंट स्वरूप प्रदान किये साथ ही पर्यावरण को संरक्षित करने, उपस्थित लोगों को सौ-नग फलदार पौधे-वितरण किये, आगे श्रीमती जोगी ने राउत नाच महोत्सव की बेहतरी के लिए छत्तीसगढ-शासन के संस्कृति विभाग से प्रतिवर्ष सहयोग दिलाने की बात कही, जिसके बाद छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्यौहार की संस्कृति-सभ्यता से राऊत नाच महोत्सव की गरिमा और प्रतिष्ठा बढ जाएगी।
जिला-स्तरीय राऊत नाच महोत्सव का आयोजन कोटा नगर के बस स्टैण्ड में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य-अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ रेणु जोगी विधायक व प्रतिनिधि विकास सिंह ठाकुर रहे, अति-विशिष्ट अतिथि के रूप ममें शुकवारा सालिक यादव जिला-पंचायत सदस्य बिलासपुर मुरारी लाल गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष कोटा, प्रदीप कौशिक, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता संदीप मिश्रा जितेंद्र यादव के रूप में उपस्थित रहे, साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता, यादव समाज के प्रदेश-उपाध्यक्ष विष्णु यादव के द्वारा सर्वप्रथम भगवान श्री-कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया, मंचासीन अतिथियो का पुष्पहार से सम्मान किया, समिति के डी.सी. यादव ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि कोटा में भव्य राऊत नाच-महोत्सव का यह 12-वॉ सफल आयोजन है, जो कि आगे भी साल दर साल निरंतर जारी रखा जाएगा, कार्यक्रम को और भी भव्यता प्रदान किया जाएगा, नगर पंचायत अध्यक्ष मुरारी गुप्ता भी यादव समाज को काफी मेहनतकश बताया, वर्तमान में यादव समाज को जो सम्मान मिलना चाहिए, वो सम्मान वो स्थान नही मिला पाया है, जिसकी वो हकदार हैं, समाज मे शिक्षा का भी विस्तार होना आवश्यक है सामुदायिक-भवन व छात्रावास के लिए जगह की मांग किए जाने पर नगर पंचायत सीमा के अंदर शीघ्र ही जगह मुहैया कराने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विष्णु यादव ने यादव समाज की इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए समाज की गतिविधियो और उल्लेखनीय कार्यो का विस्तार से उल्लेख किया, सर्व-यादव समाज कोटा का कुशल नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष राय सिंह यादव, संयोजक भरत यादव, सचिव हरिशंकर यादव कोषाध्यक्ष संतोष यादव, संरक्षक देवानंद, शिव यादव अमर सिंह यादव, भुवन पेंटर, कुंजराम यादव सालिक यादव, हरिशचंद यादव के सहयोग से राऊत नाच महोत्सव मे देर रात तक चलता चुनावी साल होने के कारण कार्यक्रम में पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों के अलावा नगर के वरिष्ठ नागरिक की भी उपस्थित रही, जिसमे की बैकुण्ठनाथ जायसवाल, साधेलाल भारद्वाज रामलाल साहु, मोहित जायसवाल बुधराम यादव, रामचंद्र यादव कन्हैया यादव, तिरिथ यादव मनीराम यादव, विनोद गुप्ता , बदरुद्दीन खत्री, फुलचंद अग्रहरि मिर्जा रफीक बेग, संतोष यादव जयप्रकाश यादव बेलगहना गिरिजा शंकर यादव, रामेश्वरी रजक, अंजना चौकसे, ललिता यादव, संतोषी यादव, गणेश यादव, उपस्थित रहे। राऊत नाच-महोत्सव के सफलता पूर्वक आयोजन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष राय सिंह यादव, संयोजक भरत यादव हरिशंकर यादव, संतोष यादव , देवानंद यादव, कुंजराम, पुन्नीराम राजू यादव, विमल यादव, बहादुर यादव,जुडावन यादव, नन्दु यादव कार्तिक यादव, आकाश यादव कांता यादव, मनीराम, मनहरण यादव का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, राऊत नाच महोत्सव में कुल 11-दलों ने अपना शौर्य का प्रदर्शन किया, जिसमें की प्रथम पुरस्कार भरनी 11000 रुपए व रनिंग शील्ड, द्वितीय पुरस्कर परसदा 7051रुपए व रनिंग शील्ड, तृतीय-पुरस्कर खमतराई 5051रुपए व शील्ड, चतुर्थ-पुरस्कार 3051रू व शील्ड, पंचम-पुरस्कार केकती 2051रू व शील्ड प्रदान किया गया,साथ ही अन्य दलों को भी सॉत्वना पुरूस्कार के रूप में 2100- 2100 रुपए नगद प्रदान किया गया, राऊत नाच महोत्सव मे पधारे अतिथियों, नर्तक दल व उपस्थित जनसमूह का आभार प्रदर्शन संयोजक भरत यादव व अध्यक्ष राय सिंह यादव ने किया।