योग को जीवन में आत्मसात कर अपने सुनहरे भविष्य का करे निर्माण युवा छात्र-छात्राएं : ज्ञानेश शर्मा

नगरी -धमतरी. वनांचल क्षेत्र विकासखंड नगरी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग नगरी के संयुक्त तत्वावधान में  कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में 28 फरवरी से 14 मार्च 2022 तक इंडोर स्टेडियम नगरी में आयोजित किये गए विकासखंड स्तरीय  “योग एवं कराटे प्रशिक्षण शिविर” का समापन  14 मार्च को ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष  छत्तीसगढ़ योग आयोग के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ | इस  अवसर पर मुख्य अतिथि ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष  छत्तीसगढ़ योग आयोग (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) ने प्रशिक्षार्थियों  एवं उपस्थित नागरिकों विशेष रूप से छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को संबोधित करते हुए दैनिक जीवन  में योग को आत्मसात कर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करने को कहा | उन्होंने योग का महत्व बताते हुए सफलता के सूत्र बताएं तथा श्रेष्ठ नागरिक बनकर देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को प्रेरित किये |  इस दौरान छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह के प्रस्ताव पर छत्तीसगढ़ योग आयोग की ओर से नगरी में एक योग प्रशिक्षण केंद्र को प्रारंभ करने के लिए आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया |

इस प्रस्तावित योग केंद्र में नगरी क्षेत्र तहत वनांचल क्षेत्रों के सभी ग्रामों के छात्र-छात्राएं,युवाजन, सहित आम नागरिक प्रतिदिन आकर निःशुल्क योगाभ्यास करेंगे | कार्यक्रम के प्रारम्भ में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर 15 दिवसीय योग एवं कराटे प्रशिक्षण शिविर का प्रतिवेदन वाचन किया |  बी.ई.ओ.श्री सिंह ने “योग एवं कराटे प्रशिक्षण शिविर” के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किये युवा एवं छात्र-छात्राओं  को  प्रतिदिन योग एवं कराटे का अभ्यास करने के लिए प्रेरित किये। इस अवसर पर प्रशिक्षार्थियों ने योग के आसनों की संगीतमय रूप से प्रस्तुति की तथा कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं ने आत्मरक्षा के तरीकों को कलात्मक ढ़ंग से कार्यक्रम में प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित दर्शकों ने सराहा । कार्यक्रम में योग एवं कराटे के  प्रशिक्षार्थियों को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया  |  इस अवसर पर कार्यक्रम की  अध्यक्षता जनपद पंचायत नगरी की अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम के द्वारा की गयी | विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग एम्.एल.पांडे, जनपद पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी  नगरी भूषण साहू, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भानेंद्र ठाकुर, प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी कमलेश मिश्रा,  मास्टर ट्रेनर्स- राजेश तिवारी प्राचार्य हाई स्कूल भैंसामुड़ा, गायत्री बोदेले शिक्षक एल.बी. माध्यमिक शाला कोट पारा नगरी, होमेश्वरी साहू व्यायाम शिक्षक कन्या उ.मा.वि.नगरी, कमलेश साहू व्यायाम शिक्षक, खेमराज साहू व्यायाम शिक्षक, महेश सूर्यवंशी एवं गणमान्य नागरिक तथा प्रतिभागीगण उपस्थित थे | कार्यक्रम के अंत में बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने मुख्य अतिथि ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष  छत्तीसगढ़ योग आयोग (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त),एम्.एल.पांडे सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया | मंच संचालन प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल भैंसामुडा राजेश तिवारी के द्वारा किया गया |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!