November 25, 2024

होली के दिन लड़ाई झगड़ा करने वाले बलवाइयों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई 20 गिरफ्तार

बिलासपुर. रंग लगाने एवं पुरानी रंजिश को लेकर किए थे मारपीटlअलग-अलग 03 प्रकरण किया गया था पंजीबद्ध।  ग्राम देवरी कला से 15 एवं अमेरी से 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक   (शहर)  उमेश कश्यप, नगर  पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजु लता बाज के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही।अपराध क्रमांक* (01) 147/22 धारा 294,506,323,147, 148 भा.द.वि.l(02)  155/22 धारा 294,506,323,147, 148 भा.द.वि.l(03) 156/22 धारा 294,506,323,147, 148 भा.द.वि.

नाम आरोपीगण
भानु सूर्यवंशी, सुजीत सूर्यवंशी, वीरेंद्र सूर्यवंशी, सूरज सूर्यवंशी, बाबूलाल सूर्यवंशी, सरस्वती सूर्यवंशी, प्रताप सूर्यवंशी, करण सूर्यवंशी, शिवचरण सूर्यवंशी, राजकुमार सूर्यवंशी, सतीश सूर्यवंशी, दुर्गेश सूर्यवंशी,  अभिषेक सूर्यवंशी, प्रीतेश सूर्यवंशी, आशीष सूर्यवंशी सभी निवासी ग्राम देवरी कला थाना सकरी जिला बिलासपुर एवं नीनी श्रीवास, बिल्लू श्रीवास, प्रहलाद श्रीवास, सुजीत श्रीवास तथा पुकलु ध्रुव सभी निवासी अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़

जप्त सामान  – लोहे की रॉड, बॉस के डंडे एवं ईंट पत्थर के टुकड़े
होली त्यौहार रंग उत्सव के दिन ग्राम देवरी कला शिव मंदिर के पास राम देवरी कला के उपरोक्त 15 आरोपीगण आपस में होली खेल रहे थेI कि होली खेलने एवम पुरानी रंजिश को लेकर आपस में अश्लील गाली-गलौच कर हाथ डंडे एवं ईंट पत्थर के टुकड़े से मारपीट करने लगेl जिससे उन लोगो को चोटें आई है कि दोनों पक्षों के विरुद्ध काउंटर अपराध पंजीबद्ध किया गया है एवं अमेरी डी पारा में प्रार्थी सुनील उर्फ टील्ली कुर्रे के साथ ग्राम अमेरी के उक्त 05 आरोपियों के द्वारा रंग लगाने के नाम पर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर हाथ झापड़ एवं राड से मारपीट कर प्रार्थी एवं उसके भाई दिलीप को चोट पहुंचाए कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान सकरी पुलिस द्वारा तकाल  होली त्यौहार कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु उक्त तीनों प्रकरण के कुल 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हत्या की नियत से हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार
Next post होली पर्व का भरपूर आनंद लेने के लिए अच्छी सेहत जरूरी है : योग गुरु महेश अग्रवाल
error: Content is protected !!