November 24, 2024

नए क्षेत्रों में यूजर चार्ज नहीं, जनता पर कोई नया कर नहीं : महापौर

बिलासपुर. शहर सरकार इस बार नगर निगम में जुड़े नए क्ष्ोत्रों के नागरिकों को बड़ी राहत दे रही है। नए वित्तीय वर्ष के बजट में निगम में शामिल नए क्ष्ोत्रों में किसी तरह का यूजर चार्ज नहीं लिया जाएगा। जनता पर किसी तरह का नया कर नहीं लगाया जाएगा।  महापौर रामशरण यादव ने मंगलवार को विकास भवन के दृष्टि सभागार में एमआईसी की बैठक ली। इसमें महापौर ने निगम के आगामी बजट को लेकर चर्चा करते हुए 2०22-23 के लिए 9 अरब 43 करोड़ 46 लाख रुपए के पुनरीक्षित बजट पर एमआईसी सदस्यों के साथ चर्चा की। मेयर इन काउंसिल की बैठक में महापौर यादव ने जंबो बजट को हरी झंडी दी। बैठक में शहर की पांच जगहों पर व्यावसायिक कांपलेक्स बनाने का निर्णय लिया गया। मंगला में आवासीय कॉलोनी का निर्माण बीओटी पद्धति से किया जाएगा।

नूतन चौक प्रधानमंत्री आवास व रिकांडो बस्ती के पास आईएचएसडीपी आवास के पास व्यावसासिक कांपलेक्स का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा अशोक नगर प्रधानमंत्री आवास के पास भी व्यावसायिक कांपलेक्स बनाया जाएगा। व्यापार विहार के पास भी एक कांपलेक्स का निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान सभापति श्ोख नजीरुद्दीन, नगर निगम के प्रभारी आयुक्त राकेश जायसवाल, एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, बजरंग बंजारे, मनीष गढ़ेवाल, सीमा घृतेश, पुष्पेंद्र साहू, भरत कश्यप, मुख्य अभियंता सुधीर गुप्ता, जोन कमिश्नर प्रणीण शुक्ला सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थ्ो।
शहर की जनता को बड़ी राहत
मेयर इन काउंसिल की बैठक में शहर की जनता को बड़ी राहत दी गई है। महापौर और एमआईसी सदस्यों ने निर्माण लिया कि इस बार जलकर, संपत्तिकर सहित अन्य कर में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। निगम में जुड़े नए ग्रामीण क्ष्ोत्रों में जहां कचरा कलेक्शन के लिए वाहन नहीं पहंुच रहा है। वहां यूजर चार्जेस भी नगर निगम नहीं लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस में 1 अतिरिक्त कोच की सुविधा
Next post जानबो त बचबो के तहत आयोजित कार्यक्रम : थाना कोटा के ग्राम सलका में चलाया गया ग्रामीण जागरूकता अभियान
error: Content is protected !!