दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा करने वाली भाजयुमो अब बेरोजगार टेंट लगाकर अपना पाप धोयेगी
रायपुंर. भारतीय जनता युवा मोर्चा के बेरोजगार टेंट लगाने पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडिया समन्वयक मणि वैष्णव ने कहा कि यही भारतीय जनता युवा मोर्चा है जो 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के साथ देशभर के युवाओं को केंद्र में सरकार बनने पर दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष मिलने का लुभावने सपने दिखाए थे। भाजपाइयों को बेरोजगारी टेंट लगाकर मोदी सरकार के खिलाफ उपवास करना चाहिए प्रदेश के युवाओं से माफी मांगनी चाहिए की वह भी मोदी के लोग लुभावने बातों पर फंस कर जुमला सुनकर दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने का वादा युवाओं से किए थे। बीते 7 साल के कार्यकाल में केंद्र में बैठी मोदी सरकार 14 करोड रोजगार देने में असफल रही है। मोदी भाजपा ने रोजगार देने का वादा कर देशभर के युवाओं को ठगा है धोखा दिया है। दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष मिलना दूर की बात जिन 23 करोड़ हाथो में रोजगार था वो हाथ भी मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते अब रोजगरविहीन हो चुका है। देश बेरोजगारी के मामले में 45 साल पुराने हालात में खड़ी हुई है अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है। केंद्र सरकार के सभी विभागों में पद रिक्त है उसकी वैकेंसी नहीं निकाली जा रही है सरकारी कंपनियों का निजीकरण कर कंपनियों में कार्यरत लोगों की छंटनी की जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया समन्वयक मणि वैष्णव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बीते 3 साल में राज्य में रोजगार स्वरोजगार और सरकारी नौकरी के द्वार खोले हैं शिक्षा स्वास्थ्य परिवहन वन पुलिस सहित सभी विभागों में भर्ती की जा रही है अनेक रोजगार मूलक योजनाएं लाकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजगार उपलब्ध कराने में सफल हुई है रमन सरकार के दौरान जहां दो हजार अट्ठारह में राज्य में बेरोजगारी दर 22 प्रतिशत था वह घटकर 1.7 प्रतिशत हो गया है जो राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 7.4 प्रतिशतके आधा से भी कम है।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया समन्वयक मणि वैष्णव ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा साइबर विस्तारक नहीं है बल्कि साइबर क्राइम में जूट हुए है। जो साइबर के माध्यम से निरंतर झूठ अफवाह और गुमराह करने की राजनीति करते हैं और खुद के साथ देश के युवाओं के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा नेताओं को साइबर क्राइम से दूर रहना चाहिए।