November 22, 2024

कबाड़ से जुगाड़ : कचरे से बना शो पीस, गमला पाॅट और झूले, रिसाईकल की अद्भुत कलाकारी

बिलासपुर. कचरा और बेकार समझकर जिसे फेंक दिया गया था उससे बना दी गई है खूबसूरत कलाकृतियां,जो शहर के सार्वजनिक स्थानों की शोभा बढ़ा रही हैं। बिलासपुर नगर निगम में कबाड़ से जुगाड़ की अद्भुत कलाकारी देखने को मिल रही है। फेंके गए कबाड़ के सामानों को एकत्रित कर उसे रिसाईकल कर निगम द्वारा आकर्षक शो पीस,फ्लॉवर पाॅट और झूला बनाया गया है। ये शो पीस जोन कार्यालयों में रखे गए है जो आकर्षण का केंद्र बने हुए है,वहीं झूलों को गार्डन में लगाने की तैयारी है।

जिसे कभी सब सोचते थे नहीं इसका कोई मोल नए इनोवेशन से बनाया जा रहा है इसे अनमोल। केंद्र सरकार द्वारा जारी स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेकार वस्तुओं को फिर से इस्तेमाल करने लायक बनाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है,ताकि लोग कबाड़ को बेकार समझकर शहर में फेंके ना.इससे गंदगी भी होती है और पर्यावरण को नुकसान भी । बिलासपुर नगर पालिक निगम द्वारा भी कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी के निर्देश पर शहर में लोगों द्वारा बेकार समझकर फेंकी गई वस्तुओं को संवार कर फिर से उपयोगी बनाने का कार्य पंप हाउस में शुरू किया गया है। मेहनत और हुनर के दम पर कबाड़ सामानों को यूनिक और आकर्षक बना दिया गया है। बेकार समझकर यहां वहां फेंक दिए गए कचरे यानि कबाड़ को पुनः उपयोगी बनाने से शहर कचरा मुक्त भी हो रहा हैं इसके अलावा बेहद कम खर्च में उपयोग करने लायक वस्तुएं तैयार हो जा रही है साथ ही आमजन इसके प्रति जागरूक भी हो रहें हैं।

टायर बना फ्लावर पाॅट,पुराने पाइप से पानी टैंकर 
फेंके गए टाॅयर गंदगी भी फैला रहे थे और उसमे पानी जमा होने से बीमारियां भी, इन टायरों को एकत्रित कर उसका रंग रोगन करके फ्लावर पाॅट और सजाने का सामान बनाया गया है। इसी तरह पुराने पाइप,चक्के के रिंग से भी फ्लावर पाॅट,छोटा सा पानी का टैंकर, स्वागत द्वार पर खड़ा रहने वाला प्रहरी समेत अन्य शो पीस तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महापौर यादव ने वार्ड 11 मे 50 छोटे व्यवसायी को बांटे गुमास्ता लाइसेंस
Next post सिटी बसों को शुरू कराने छात्रों ने सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!