आरपीएफ ने यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी व खरीददार को पकड़ा

बिलासपुर. आरपीएफ ने बताया कि  प्रार्थी रजनी राठौर पति संतोष राठौड़ उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 08 वमनीडीह रोड BDM स्कूल के पास थाना सारागाँव जिला जांजगीर चापा (छत्तीसगढ़) जो की दिनांक 14.08.2021 को गाड़ी संख्या 08241 यात्रा स्लीपर कोच में कर रही थी lयात्रा के दौरान वह अपना Redmi Note 10 कंपनी का मोबाइल कीमत लगभग 12999/- रूपये अनूपपुर स्टेशन के पास अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया| जिसके सम्बन्ध प्रार्थी द्वारा घटना के सम्बन्ध रिपोर्ट किया गया थाlरिपोर्ट के आधार पर उक्त घटना की सुचना पर  ऋषि कुमार शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब बिलासपुर के निर्देशन एवं कुशल नेतृत्व में गठित रेसुब टीओपीबी टास्क टीम बिलासपुर -02 प्रभारी उप निरीक्षक  सागर ठाकरे ,प्रधान आरक्षक पी के मिश्रा,आरक्षक योगेश तिवारी, आरक्षक दीपक सिंह यादव तथा प्रभारी रेसुब अनूपपुर,GRP से समन्वय कर मामले की पतासाजी किया गया था |जीआरपी अनूपपुर से समन्वय किया गया एवं उक्त चोरी गए मोबाइल का सीडीआर साइबर सेल से प्राप्त किया गया उक्त सीडीआर के आधार पर रेसुब टीओपीबी टास्क टीम तथा जीआरपी चौकी अनूपपुर के द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में पतासाजी किया गया | संयुक्त टीम दिनांक 28.03.22 को उक्त  चोरी गए मोबाइल को प्रयोग करने वाले अनिकेत पटेल पिता अमित पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 08  दुल्हरा थाना कोतवाली अनूपपुर जिला अनूपपुर  को पकड़ा गयाl जिसके पास से चोरी गया उक्त मोबाइल को बरामद किया जिसको वह संजय पटेल पिता जगदीश पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 08  दुल्हरा थाना कोतवाली अनूपपुर जिला अनूपपुर खरीदना बताया तब उसके निशानदेही पर उसके बताये पाते पर जाकर संजय पटेल को पकड़ा गया जिसके द्वारा उक्त मोबाइल को रवि पाण्डेय उर्फ़ देवा पिता शम्भू दयाल पांडे उम्र 29 वर्ष  निवासी वार्ड नंबर 08  दुल्हरा थाना कोतवाली अनूपपुर जिला अनूपपुर से खरीदना स्वीकार किये तथा उक्त मोबाइल को रवि पाण्डेय उर्फ़ देवा पिता शम्भू दयाल पांडे उम्र 29 वर्ष  निवासी वार्ड नंबर 08  दुल्हरा थाना कोतवाली अनूपपुर जिला अनूपपुर के द्वारा कुछ दिन पहले ट्रेन से चोरी करना स्वीकार किया गया ।तब आज दिनांक 28.03.22 को उक्त दोनो आरोपियों को चोरी गए मोबाइल को खरीदकर उपयोग करने के अपराध में मौके की कार्यवाही कर जीआरपी चौकी अनूपपुर लाया गया तथा दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 33/2021 दिनांक 14.08.21 धारा 411 आईपीसी में तथा चोरी करने आरोपी पर 380,411,201 IPC पंजीबद्ध कर पूर्व के अपराध में संलग्न किया गया |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!