अल्प प्रवास पर शहर पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विजय से अकेले में की गोपनीय चर्चा

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज कोरबा से रायपुर जाते वक्त कुछ देर बिलासपुर में रूके। इस दौरान उनके समर्थक कांग्रेसी नेता उनसे मिलने पहुंचे। भोजन ग्रहण करने के बाद वे रायपुर के लिये रवाना हो गये। जिले के कांग्रेस संगठन को प्रभारी मंत्री अच्छे से जानते समझते भी हैं, शायद इसीलिये आला कमान ने बिलासपुर जिले का प्रभार उन्हें सौंपा है। आज के प्रवास के दौरान वे कुछ देर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी से अकेले में चर्चा करते दिखाई दिये। पुराना बस स्टैंड स्थित हॉटल सेंट्रल प्वाइंट में आज दोपहर साढ़े 12 बजे जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल पहुंचे। उनके आने की सूचना पाकर शहर के कांग्रेसी नेता हाटल पहुंच गये। यहां भोजन करने के बाद मंत्री जय सिंह अपने समर्थक कांग्रेसी नेताओं से मिले और हाल चाल जाना। इस मौके पर विधायक शैलेश पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरूद्दीन, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, अनिल टाह सहित कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। भोजन उपरांत मंत्री जयसिंह अग्रवाल कांग्रेसियों के साथ होटल से नीचे उतरे ही थे कि अचानक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी के साथ अकेले में चर्चा करने वे लिफ्ट में सवार हो गये। होटल के हाल में खड़े कांग्रेसी नेता इस बीच यहीं चर्चा करते दिखाई दिये कि आखिर विजय के साथ मंत्री जी क्या चर्चा कर रहे हैं? बहरहाल कारण चाहे जो भी हो मंत्री जी को अकेले में ले जाकर विजय केशरवानी द्वारा गोपनीय चर्चा करना कुछ कांग्रेसी नेताओं को खटकने जरूर लगा है। होटल से बाहर निकले राजस्व मंत्री जयसिंह के वाहन   में  भी विजय केशरवानी साथ में बैठकर रवाना हुये। वहीं ड्राइवर सीट के बगल में विधायक शैलेश पाण्डेय भी सवार थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!