छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित योग सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम को दिया अंतिम स्वरूप
बिलासपुर. 1अप्रेल शुक्रवार को कार्यालय सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग, ज़िला पुनर्वास केंद्र बिलासपुर में बैठक रखा गया था। जिसमे दिनांक 4 अप्रैल 2022 दिन सोमवार को सुबह 11:30 से दोपहर 3:00 बजे तक लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम बिलासपुर में योग सम्मेलन एवं सम्मान समारोह बिलासपुर संभाग अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन का विस्तार से चर्चा किया गया तथा अंतिम स्वरूप दिया गया। आयोजन में योग से जुड़े व्यक्ति जैसे योग प्रशिक्षक, योग शिक्षक, योगाचार्य, योगाचार्य, मास्टर ट्रेनर एवं सेवाचार्यो को जो निस्वार्थ सेवा कर समाज में अहम भूमिका निभा रहे है, जो योग के क्षेत्र में सतत कार्य करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, तथा व्यसनमुक्ति के संदेश जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति को नामनीत कर छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा सम्मानित किया जावेगा। योग आयोग से जोड़कर योग को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचा कर छत्तीसगढ़ राज्य को निरोगमय किया जा सके। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अनिला भेड़िया मंत्री समाज कल्याण एवं महिला तथा बाल विकास विभाग, कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं विशिष्ट अतिथिगण श्रीमती रश्मि आशीष ठाकुर संसदीय सचिव समाज कल्याण विभाग, बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक, अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, शैलेश पांडे विधायक बिलासपुर, रामचरण यादव महापौर नगर निगम बिलासपुर, अरुण चौहानअध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर, प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, अशोक अग्रवाल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आवास संघ, विजय केसरवानी अध्यक्ष जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी, विजय पांडे अध्यक्ष जिला शहर कांग्रेस कमेटी, शेख नसरुद्दीन सभापति नगर निगम बिलासपुर, श्रीमती वाणी राव पूर्व महापौर नगर निगम बिलासपुर, अर्जुन तिवारी प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, राजेश पांडे पूर्व महापौर नगर निगम बिलासपुर, अनिल टाह पूर्व अध्यक्ष बीडीए, गणेश योगी सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग, राजेश नारा सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग, एवं कार्यक्रम की संयोजक विंद्र सिंह सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग की उपस्थिति में संपन्न होगा। उक्त बैठक में रविंद्र सिंह सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग, अविनाश द्विवेदी बिलासपुर जिला प्रभारी एवं ब्लाक प्रभारी में त्रिलोक कुमार नागेश, राजेश त्रिवेदी, बृजेश शुक्ला, अजय रजक, लिली ठाकुर, अनुराग, श्वेता गुप्ता, संतोष रजक, रश्मि पांडे, रश्मि गौड़, दीपक पांडे, संदीप कुमार, सुनील कौशिक, ओमकार दास, बसंत पांडे, रत्नेश कश्यप, शरद मिश्रा एवं करणसिंह आदि उपस्थित थे।