November 24, 2024

मैच के बाद खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान, मुंबई इंडियंस की हार का सबसे बड़ा विलेन था

पुणे. पैट कमिंस ने केवल 15 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद कहा कि उन्हें खुद पर विश्वास नहीं हो रहा है कि वह ये रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने में सफल रहे, जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया. पैट कमिंस ने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाए और केवल 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करके रिकॉर्ड बनाया. पैट कमिंस ने डेनियल सैम्स के एक ओवर में 35 रन बनाए.

ये खिलाड़ी था मुंबई इंडियंस की हार का सबसे बड़ा विलेन

मैन ऑफ द मैच पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा, ‘मैं इस पारी से अधिक हैरान हूं. बस ये रन बन गए. मैं बहुत अधिक नहीं सोच रहा था. यह वास्तव में संतोषजनक है. ऐसा लग रहा था कि गेंद हवा में तैर रही थी.’ केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वे अपनी रणनीति पर कायम थे, लेकिन वे इसके अनुसार आगे बढ़ते इससे पहले पैट कमिंस ने जीत दिला दी. केकेआर ने 162 रनों का लक्ष्य केवल 16 ओवर में हासिल कर लिया.

किसी को भी ऐसी पारी की नहीं थी उम्मीद 

अय्यर ने कहा, ‘मैं केवल गेंद को हवा में लहराते हुए देख रहा था. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. यह उनकी बेजोड़ पारी थी. हम अपनी रणनीति पर अमल करते इससे पहले पैट ने मैच समाप्त कर दिया.’ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी पैट कमिंस की पारी से हैरान थे. रोहित ने कहा, ‘मैंने पैट कमिंस से इस तरह की पारी की कतई उम्मीद नहीं की थी. वह जिस तरह से खेला, पूरा श्रेय उसे जाता है. बल्लेबाजी में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. हम 15वें ओवर तक मैच में थे, लेकिन पैट कमिंस ने सारे समीकरण बिगाड़ दिए.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IPL में कहर मचा रहा भारत का ये तूफानी क्रिकेटर
Next post देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
error: Content is protected !!