November 24, 2024

जाति विद्वेष को लेकर अप्रिय घटना घटित होने से बचा

बिलासपुर. विष्णु नगर कुदुदण्ड में दो संप्रदाय को लेकर जाति विद्वेष को लेकर अप्रिय घटना घटित होने से नगर की शांत फ़िजा अशांत होने से बच गई इसका श्रेय कुदुदंड के प्रबुद्ध जनों को जाता है। जिससे यहाँ के रहवासी शान्ति महसूस कर रहे हैं। हुआ यूं कि कुदुदंड स्थित शासकीय स्कूल में शासकीय शिक्षक के पद में पद्स्थ ने अपने मोबाईल फोन पे एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था जिसमे शाला में पढ़ने वाले बच्चो के परिजनों के फोन नम्बर को जोड़ा गया । पर शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाए उस ग्रुप में एक धर्म के खिलाफ गलत टिप्पणी कर दिया था। शिक्षक की इस हरकत से मोहल्ले के समुदाय विशेष के लोगो की भावना को ठेस पहुंचा जिसके बाद इस संबंध में शिक्षक के खिलाफ थाना सिविल लाईन में वार्ड वासियो के साथ जाकर शिकायत की। थाना प्रभारी JP गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आला अधिकारियो को मामले की सूचना दी और शिक्षक को निवास से गिरफ़्तार कर थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ धारा 295-A के तहत अपराध कायम कर लिया गया। इस मामले में जैसे ही जानकारी कुदुदण्ड के प्रबुद्धजनो भाजपा नेता रोहित मिश्रा, कांग्रेस नेता रेहान रजा, नवीन तिवारी,फरीद खान बबली मंगला, विकेश यादव,कासिम खान,नाजिम खान,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, श्री चंद्रशेखर बाजपेयी,प्रेस क्लब के पूर्व कोषाध्यक्ष रमन दुबे,वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा, आदि के सूझबूझ से दोनों समुदाय के बीच समझाइश देकर जिला न्यायालय में न्यायाधीश डमरूधर चौहान के समक्ष शिक्षक को पेश कर माफीनामा लिखवाया गया तब जाकर लोगों ने चैन की सांस ली इस तरह से दो समुदाय के बीच खड़ी हो रही नफरत की दीवार को वहाँ के लोगों के सूझबूझ से सुलझाया गया जैसा कि कुदुदण्ड के लोगो ने समझदारी दिखाया अगर ऐसे ही शहर की अन्न घटनाओं को भी बैठकर समझदारी से निपटा लिया जाता तो शहर के लिए कितना अच्छा होता और दो समुदायों के बीच बन रही दूरी हमेशा के लिए समाप्त हो जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जांच में हुआ था खुलासा, शासकीय राशि का गबन किए जाने के कारण 156/3 के तहत पेश किया गया था परिवाद
Next post डॉ. महंत ने शहीद दिवस, मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
error: Content is protected !!