December 4, 2024

सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगा भवन, सभापति ने दी सहमति

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी आज बिलासपुर नगर निगम के सभापति शेख नजीरूद्दीन के निवास में जाकर उनसे मुलाकात की और कार्यालय हेतु भवन के लिये मांग पत्र सौंपा। सभापति ने पत्रकारों द्वारा की गई मांग पर अमल करते कहा कि मेयर इन काउंसिल के समक्ष प्रस्ताव रख दूंगा। राघवेन्द्र राव सभाभवन के पीछे एक कमरे का कार्यालय हेतु भवन का उपयोग आप लोग कर सकते हैं। सभापति द्वारा लिये गये त्वरित निर्णय की प्रशंसा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने उनका आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।


सोमवार दोपहर तीन बजे सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आरडी गुप्ता द्वारा निर्धारित स्थल पर संघ के पदाधिकारी और सदस्य एकत्र हुए। इसके बाद बिलासपुर नगर निगम के सभापति शेख नजीरूद्दीन से उनके तालापारा स्थित निवास में भेंट कर सद्भाव पत्रकार संघ ने स्वयं के कार्यालय के लिये भवन की मांग की और आवेदन पत्र सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता ने बताया कि हमारे संघ में सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है। खासकर ग्रामीण इलाकों से शहर आने वाले पत्रकारों के बैठने व कार्यालय संचालन हेतु भवन की जरूरत है। इस मौके पर संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा, कार्यकारी संभाग अध्यक्ष मनीष शर्मा, जिला अध्यक्ष पंकज खण्डेलवाल, जिला महासचिव अनिल श्रीवास सहित संघ के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने डोंगरगढ़ पहुंचकर मां बम्लेश्वरी के दर्शन किये और प्रदेश की खुशहाली की कामना की
Next post रविंद्र सिंह के मार्गदर्शन में दो दिवसीय योग व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
error: Content is protected !!