डीजल के दर बढ़ने से किसानों को प्रति एकड़ 3 हजार अधिक खर्च करना पड़ रहा : मंत्री चौबे
बिलासपुर. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि इस देश में न केवल किसान बल्कि आम आदमी मोदी सरकार के द्बारा बढ़ाई गई महंगाई से त्रस्त है। मोदी टैक्स के कारण डीजल, बिजली, कोयले के दाम बढे है। जिसके कारण किसानों को प्रति एकड़ 3 हजार रूपए अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है।
राज्य स्तरीय कृषि समृद्धि मेला के उद्धाटन अवसर पर बिलासपुर पहंुचे कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए। बढ़ती बिजली की दर और महंगाई के सवाल पर कहा कि कोयला और डीजल की दरें बढ़ने से महंगाई भी बढ़ रही है। आम जन के साथ ही किसान भी परेशान है। एक एकड़ धान की ख्ोती करने वाले किसान को 13 घंटे ख्ोत में ट्रैक्टर चलाना पड़ता है। जिसके कारण डीजल में अधिक खर्च करना पड़ा है। ऐसे में प्रति एकड़ लगात बढ़ जाती है। केंद्र की मोदी सरकार ने जो नारा दिया था महंगाई कम करेगें वो तो अब लगभग दूगनी हो गई है। जब मोदी प्रधानमंत्री बने थ्ो तो उस समय पेट्रोल की कीमत 52 रूपए प्रति लीटर था अब लगभग 11० रूपए प्रति लीटर दर पहंुच चुका है। इससे ये साबित होता है। कि बढ़ती महंगाई का जवाबदार केवल और केवल केंद्र की मोदी सरकार है। उन्होने जल संसाधन विभाग में फर्जी डिग्री के माध्यम से नौकरी करने वालों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही।
छत्तीसगढ़ योजना को अन्य राज्य अपना रहें
मंत्री चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की वर्मी कंपोस्ट खाद योजना को झारखंड सरकार ने लागू कर दिया है। राजस्थान, गुजरात के मुख्यमंत्री देखने आ गए थ्ो। उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी भी देखने आए थ्ो। वो भी जानना चाहते है कि योजना कैसे संचालित हो रही है। इसका मतलब है कि ये बहुत सफल योजना है।
केमिकल फर्टिलाईजर का संकट
मंत्री रविंद्र चौबे ने खाद संकट के सवाल पर कहा कि प्रदेश में लगातार किसानों की संख्या बढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के सरकार में 52 लाख मेट्रिक टन धान की खरीदी होती थी। हमारी सरकार ने उससे दूगना 98 लाख मेट्रिक टन धान खरीदी की है। रकबा लगातार बढ़ रही है। आने वाले दिनों में केमिकल फर्टिलाईजर की संकट तो होगी ही। रॉक फास्पेट और अमोनिया ऑमिनाईट जो विदेशों से आता है। लगभग उसका आयात बंद है। आने वाले समय में खासकर डीएमपी की कमी होगी। हमे वर्मी कंपोस्ट के माध्यम से खाद की अपूर्ति करनी पड़ेगी।
क्या अटल बिहारी ने नहीं डाला था चारा
ख्ौरागढ़ उपचुनाव में जिला बनाने का चारा डालने के सवाल में मंत्री चौबे ने कहा कि इसमें चारा डालने की क्या बात है। क्या अटल बिहारी बाजपाई ने ये नहीं कहा था कि 11 सांसद दोगे तो छत्तीसगढ़ राज्य बना दूंगा तो वो क्या था। हमने तीन उपचुनाव जीते है। चौथा भी रिकार्ड मतों से जीतेंगें।