September 28, 2024

गुजरात की टीम Playing 11 में इन्हें मिल सकता है मौका

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पिछले मैच की हार से सबक लेते हुए आज गुजरात टाइटंस (GT) की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी. गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में कुछ जरूरी बदलाव करना चाहेंगे. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चाहेंगे कि उनकी टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी अपना बेस्ट परफॉरमेंस करे.

एक हार से बदल जाएगी गुजरात की टीम?

हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस (GT) और संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. गुजरात टाइटंस (GT) के कम अनुभव रखने वाले बल्लेबाजों के लिए राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी से निपटना कड़ी चुनौती होगी. यह नई टीम बल्लेबाजी में अपने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या पर काफी निर्भर रही है.

रन जुटाने में जूझ रहे हैं मैथ्यू वेड 

गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन तेजी से रन जुटाने के लिए मशहूर कप्तान बल्लेबाजी में ज्यादा सतर्क दिख रहे हैं और उनकी कोशिश पारी को गहराई देने की दिख रही है. मैथ्यू वेड रन जुटाने में जूझ रहे हैं जबकि डेविड मिलर का धमाल दिखाना बाकी है जिससे नए खिलाड़ी अभिनव मनोहर और बी साई सुदर्शन को अधिक जिम्मेदारी से खेलना होगा. हालांकि राहुल तेवतिया ‘फिनिशर’ की अपनी भूमिका का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं और इच्छानुसार छक्के जड़ रहे हैं.

गुजरात टाइटंस की बॉलिंग यूनिट काफी मजबूत

गुजरात टाइटंस की बॉलिंग यूनिट काफी मजबूत है. तेज गेंदबाजी विभाग में लॉकी फर्ग्यूसन शामिल हैं, जो विश्व के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार हैं. उनके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पांड्या सभी विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं, जो प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में रख सकते हैं. राशिद खान उम्मीद के अनुरूप उनके सबसे किफायती गेंदबाज रहे हैं. प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाज उनके चार ओवर में कोई बड़ा शॉट लगाने के बजाय इन्हें जल्दी से जल्दी खत्म होने को तरजीह देते हैं.

राजस्थान के खिलाफ होगा असली टेस्ट 

गुजराज टाइंटस के गेंदबाजों में हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार में पैनेपन की कमी दिखी जो इस सत्र में उनकी पहली हार थी. यह देखना दिलचस्प होगा कि वे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ किस तरह एकजुट होते हैं, जिसमें विस्फोटक जोस बटलर, ‘बिग हिटर’ शिमरोन हेटमायर और सैमसन के अलावा प्रतिभाशाली देवदत्त पडीक्कल शामिल हैं.

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग 11

ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, बी साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हो जाएं सावधान, इन हालातों में नष्‍ट हो जाता है ज्ञान, धन और खानदान!
Next post हार के बाद रोहित को हुआ लाखों का नुकसान
error: Content is protected !!