VIDEO : राज्य सरकार की खामियां गिनाने दिल्ली से आएगी आम आदमी पार्टी की टीम

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. राज्य सरकार की खामियां गिनाने आम आदमी पार्टी ने रणनीति तय कर ली है। दिल्ली से पर्यवेक्षकों की टीम यहां आकर पूरे 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगी और सरकार की नाकामी को सामने लायेगी। इस दौरान शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा के अलावा राज्य के आदिवासियों के साथ हो रहे छलावा को आम आदमी पार्टी मुद्दा बनायेगी। राज्य में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे दम खम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। पंजाब के मुख्यमंत्री को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जो एक मोबाइल में दुकान में काम करते थे ने हराया है। पंजाब  में मिली शानदार जीत के पीछे भी छ.ग. बड़ा हाथ है। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने बिलासपुर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी सलीम काजी, उज्जवला, प्रियंका शुक्ला, भानुचंद्रा ने संयुक्तरूप से जारी बयान में बताया कि अन्ना आंदोलन के समय से ही छ.ग. के लोग आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं। हाल ही में मुंगेली जिले के बटहागांव में रहने वाले डॉ. संदीप पाठक को राज्यसभा सदस्य नियुक्त किया गया है। श्री पाठक ने पंजाब में पार्टी को जीत दिलाने की अहम भूमिका निभाई है। आगामी 18 अप्रैल को उनके शहर आगमन पर जोरदार रैली और स्वागत की तैयारी की गई है। लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से रैली निकाली जाएगी। रैली का समापन पुराना बस स्टैंण्ड होते हुए सीएमडी चौक में होगा। इस अवसर पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय और विधायक संजीव झा शहर आ रहे हैं।

सदस्या पर टारगेट
आम आदमी पार्टी ब्लाक, विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर सदस्यता अभियान चलाएगी। पूरे एक महिने तक पार्टी के कार्यकर्ता गली-गली जाकर सरकार नामाकी को गिनायेगी और सदस्य बनायेगी। अभी ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। इनका आंकड़ा पार्टी तैयार कर जनमानस के बीच रखेगी।

पर्यवेक्षकों को दी गई है जिम्मेदारी
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों की टीम भेज रही है। एक पर्यवेक्षक को दो विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा के साथ गठजोड़ की खबर को एक सिरे से नाकारते हुए पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि हम देश भक्त हैं, देश द्रोही कौन जनता बताएगी। छत्तीसगढ़ में चारों तरफ सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी है, जिसका फायदा आम आदमी पार्टी को मिलेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!