अमरजीत भगत झारखण्ड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का करेंगे चुनाव प्रचार

बिलासपुर. प्रदेश के कद्दावर आदिवासी कांग्रेस नेता व खाद्य, संस्कृति, सांख्यकीय मंत्री अमरजीत भगत की बढ़ती लोकप्रियता, कुशल वक्ता की छवि के कारण झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस ने एआईसीसी के माध्यम से प्रचारक के रूप में झारखण्ड भेजने का आग्रह किया। झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की विधानसभा नोहरदगा में सभा एवं बैठकों के लिए मंत्री अमरजीत भगत 23 नवम्बर शनिवार को नियमित विमान से रांची के लिए रवाना हुए। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के बीजेपी में शामिल होने एवं भाजपा प्रत्याशी के रूप में वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के नोहरदगा विधानसभा में आमने सामने होने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। 30 नवम्बर को नोहरदगा विधानसभा में मतदान होना है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के सह प्रभारी रहे अरुण उरांव भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की प्रदेश ही नहीं अन्य राज्यों में बढ़ती लोकप्रियता व आदिवासी समाज की जनसंख्या के दृष्टिकोण से उन्हें झारखण्ड आमंत्रित किया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस बिलासपुर के प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान ने बताया कि मंत्री अमरजीत भगत जी दो दिनों तक झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव सहित अन्य कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार के उपरांत सोमवार को रायपुर पहुंचेगे।