VIDEO : अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 19 अप्रैल को

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह के बी आर यादव अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम बहतराई में 21 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा 151 दानदाताओं द्वारा 51 और संस्थागत रूप से 1 स्पर्ण पदक शीर्ष स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को दिया जाएगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ की राज्यपाल एवं विवि की कुलाधिपति अनुसुइया उइके करेंगी। जबकि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारत के उप राष्ट्रपति एम वैंकैया नायडू का उद्बोधन आभासी माध्यम से प्राप्त होगा।

दीक्षांत समारोह में बतौर अतिविशिष्ट अतिथि, संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. पीके जोशी, उमेश पटेल मंत्री छग, जयसिंह अग्रवाल मंत्री छग, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शामिल होंगे। बिलासपुर के सांसद अरूण साव विशिष्ट अतिथि तथा कार्य परिषद सदस्य धरमजीत सिंह लोरमी विधायक, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, महापौर रामशरण यादव शामिल होंगे। समारोह में विश्वविद्यालय कार्यपरिषद एवं विद्या परिषद के माननीय सदस्यगण, प्राचार्यगण, अध्यापकवृंद, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। दीक्षांत समारोह में 1000 से अधिक अतिथियों के सम्मिलित होने की संभावना है।

तृतीय दीक्षांत समारोह में 8 व्यक्तियों को विद्या वाचस्पति (पीएचडी) की मानद उपाधि से अलंकृत किया जाएगा। जिसमें भीखाभाई एन पटेल, डॉ. एनएच नाथवानी, अशोक मित्तल, सतीष जयसाल, बोधराम कंवर, धरमजीत सिंह और गौरी सिंह को पीएचडी की मानद उपाधि प्राप्त होगी। समारोह में 27 दानदाताओं द्वारा निम्नानुसार स्र्ण पदक प्रदान किया जायेगा। इस समारोह में नये कुलपति का प्रथम बार वाद्ययंत्रों के साथा गायन भी होगा साथ ही मंच सज्जा एवं प्रस्तुतीकरण छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुल सचिव के निर्देशानुसार तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी विश्वविद्यालय के अधिकारी, प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्वों एवं जिम्मेदारियों का निवर्हन कर रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!