April 19, 2022
गणेश नगर पहुंचे महापौर, नाली की सफाई के साथ पानी टंकी का किया निरीक्षण
बिलासपुर. गणेश नगर वार्ड क्र. 46 में नाली, पानी और साफ सफाई का निरीक्षण करने मंगलवार को महापौर रामशरण यादव पहुचे। नगर निगम के सभी वार्डो में सफाई व्यवस्था नालियां, रोड एवम् पेय जल की उचित व्यवस्था का निरक्षण करने के लिए गणेश नगर वार्ड क्र. 46 पहुंचे महापौर रामशरण यादव वार्ड की नालियों सफाई व्यवस्था को देखे साथ ही नालियों की जर्जर हालत को देखते हुए अधिकारियों को मरम्मत हेतु निर्देश दिए। पेय जल की उचित व्यवस्था हेतु मुख्य पानी टंकी व् टंकी के भराव हेतु बोर पंपों का जायजा लिए। वार्ड पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल के द्वारा वार्ड की सभी समस्याओं को विस्तार से जानकारी दिए जिससे वार्ड वाशियो की किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना करना न पड़े। स्वास्थ विभाग के चैयरमैन राजेश शुक्ला अधिकारी पांडे पार्षद प्रतिनिधि राज बंजारे जोगेंद्र गोयल, इमरान हुसैन मो आयूब यू मुरली राव पुरषोत्तम टंडन जगन पटनायक रामनाथ डहरिया बरूण दास आर के बंजारे अधिकारियो कर्मचारियो तथा वार्ड वासियों की उपस्तिथि रहा।