April 24, 2022
बिलासपुर बास्केटबॉल लीग का हुआ उद्घाटन
बिलासपुर. देवकीनंदन स्कूल स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में स्वर्गीय विनय पिल्ले जी की स्मृति में *BBL Session-2* का उद्घाटन आज 23 अप्रैल 2022 को किंग ऑफ बास्केटबॉल और चैंपियन बिलासपुर के बीच हुआ 50/58 से चैंपियन बिलासपुर ने जीत दर्ज कराई , दूसरा मैच राइजिंग स्टार और बिलासपुर वारियर्स के बीच हुआ निर्णायक समिति रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनंदगांव और जांजगीर से रहे , और सभी राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अरुण साव (सांसद बिलासपुर), अमर अग्रवाल (पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन) विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र गहवाई (अध्यक्ष बिलासपुर प्रेस क्लब), राजेश मिश्रा (पूर्व पार्षद) कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य तिवारी (प्रथम अध्यक्ष के. आर लॉ महाविद्याल, सह सचिव अटल वि वि ), और आयोजन समि बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे.