आम आदमी पार्टी ने नेहरू चौक पर गृहमंत्री का पुतला दहन किया

बिलासपुर. आप यूथ विंग के प्रदेश के नेता अनिलेश मिश्रा व बिलासपुर यूथ विंग के जिला अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में कल की घटना, जिसमे रायपुर में विद्युत विभाग संविदा कर्मचारियों के साथ बर्बरता पूर्वक हुये लाठी चार्ज व गिरफ्तारी हुई, उसके विरोध में आम आदमी पार्टी के युवा विंग ने पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में बिलासपुर जिला के नेहरू चौक पर भी प्रदर्शन किया गया।

पार्टी की युवा विंग के नीतू मिश्रा द्वारा बताया गया कि रिहाई की मांग को लेकर, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी के आवास पर कल भी आम आदमी पार्टी ने बिना देरी किये विरोध प्रदर्शन किया था।नगर अध्यक्ष उज्ज्वला कराडे ने बोला कि पहले सरकार में बड़े बड़े वादे किए, सरकार ने बोला कि छटनी नही होगी लेकिन अब, जब सरकार में है, तो उसके उलट काम हो रहा है।  यूथ विंग के भागवत साहू व अनिलेश मिश्रा ने बताया कि दिनाक 24/04/22 को आम आदमी पाटी छत्तीसगढ़ और आप यूथ विंग छत्तीसगढ़ आप नगर बिलासपुर के द्वारा बिलासपुर जिला मुख्यालयो में धरना-प्रदर्शन किया गया है, यदि अविलम्ब जेल निरुद्ध संविदा कर्मचारियों को रिहा नही किया गया, तो आम आदमी पार्टी का युवा विंग पूरे राज्य में अनियमित कर्मचारियों को एक करके, बड़ा व उग्र आंदोलन करेंगे।

यूथ विंग के शंकर कश्यप ने जानकारी दी कि आप यूथ विंग बिलासपुर जिला के द्वारा स्थान नेहरू चौक पीपल पेड के पास बिलासपुर मे छत्तीसगढ़ के तानाशाह सरकार के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू व भुपेश बघेल सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर, पुतला फूंका गया।
प्रदेश यूथ विंग के नेता अनिलेश मिश्रा, बिलासपुर जिला की शहर अध्यक्ष डा. उज्जवला कराडे, बिलासपुर यूथ जिला अध्यक्ष भागवत साहू , यूथ जिला संगठन मंत्री शंकर कश्यप, बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष रेखा भंडारी,बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष संजय गढेवाल,सक्रिय साथी आशना जायसवाल, संतोष बंजारे, ज़ाकिर अली, नीतू मिश्रा,नीलोत्पल शुक्ला,अब्दुल अज़ीज, जिया खान, संजय सूर्यवंशी,अंकिता,राकेश रायकेश सहित ढेरो कार्यकर्ता साथीगण उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!