April 26, 2022
एयू के पुराने भवन में फ़ीस काउंटर खोलने की मांग, कुलसचिव से मिले छात्र नेता
बिलासपुर. छात्र संघ बिलासपुर के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के गांधी चौक स्थित पुराने भवन परीक्षा विभाग में भी फीस काउंटर चालु करने की मांग की कुलसचिव से की गई। विदित हो कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा तथा रिजल्ट से संबंधित त्रुटि सुधार व अन्य कार्यों के लिए विश्वविद्यालय के पुराने भवन में संचालित परीक्षा विभाग में आवेदन देने के पश्चात रसीद कटाने के लिए कोनी स्थित नये परिसर के लम्बे चक्कर लगाने पड़ते हैं जिसे उन्हें इस तड़कती धूप में समस्या हो रही है, छात्रों के लगातार कहने पर छात्र संघ ने इस समस्या को ज्ञापन के माध्यम से विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा को अवगत कराया, जिस पर छात्रों की समस्या और छात्र संघ के द्वारा किए ध्यानाकर्षण को देखते हुए तत्काल विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी से बात कर जल्द वहां भी फीस काउंटर खोले जाने का निर्णय लिया, जिस पर छात्र संघ ने भी प्रसन्नता जाहिर की, इस दौरान विशेष रूप से विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, सुरज सिंह राजपूत, साईंप्रतिक जाधव,विजय तिवारी, विवेक पाटले, केशव यादव, अखिल शर्मा, कुनाल मिश्रा व अन्य उपस्थित रहे।