UN चीफ की पुतिन के साथ मीटिंग, क्या खत्म होगी लड़ाई?

रूस-यूक्रेन जंग रोकने की कोशिश के तहत संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (UN Secretary-General Antonio Guterres) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक जंग को लेकर बातचीत हुई. अब गुटेरेस यूक्रेन के राष्ट्रपति से भी बातचीत करेंगे. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को दो महीने से ज्यादा हो चुका है, लेकिन अब तक उसका कोई परिणाम नहीं निकला है.

बातचीत की गुंजाइश बाकी

UN चीफ से मीटिंग में व्लादिमीर पुतिन ने स्पष्ट किया कि यूक्रेन से साथ जंग खत्म करने के लिए बातचीत की गुंजाइश अभी भी बाकी है. उन्होंने कहा, ‘इस तथ्य के बावजूद कि सैन्य अभियान जारी है, हमें उम्मीद है कि हम डिप्लोमेटिक ट्रैक पर समझौतों तक पहुंचने में सक्षम होंगे. हम बातचीत कर रहे हैं, और हमने इससे इनकार नहीं किया है’.

इस वजह से बिगड़ी बात

पुतिन ने यह भी कहा कि Bucha शहर में यूक्रेन द्वारा रूसी सैनिकों पर लगाए गए आरोपों के चलते ही बातचीत की गाड़ी ट्रैक से उतरी. इससे पहले, गुटेरेस ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बैठक की. लावरोव ने कहा कि रूस इस चुनौती का कूटनीतिक समाधान निकालना चाहता है. गुटेरेस अब यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा करेंगे. यहां वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) के साथ बैठक करेंगे.

उम्मीद से ज्यादा खिंची जंग

मॉस्को जाते हुए यूएन चीफ गुटेरेस ने अंकारा में तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन से भी मुलाकात की. एर्दोगन भी रूस और यूक्रेन जंग समाप्त करने के लिए मध्यस्थता के लिए प्रयास कर चुके हैं, लेकिन उनकी ये कोशिशें नाकाम रही हैं. गौरतलब है कि रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. जंग रूस की उम्मीद से ज्यादा लंबी खिंच गई है, ऐसे में अब पुतिन की कोशिश जल्द से जल्द यूक्रेन पर कब्ज़ा करने की है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!