जरूरतमंद को सेवा एक नई पहल के द्वारा सिलाई मशीन दी गई

बिलासपुर. शंकर नगर निवासी असमय ही तीन तीन परिजनो को खो चुके अनिल यादव घूम घूम कर कभी या कभी वहां टेलरिंग का जाबवर्क करते थे कोरोना काल के प्रभाव से यह कार्य भी छूट गया रेलवे परिक्षेत्र निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राकेश सिंह के निवेदन पर समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने उसे एक नई सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई l सिलाई मशीन भेंट करते हुए युवा फैशन डिजाइनर व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फैशन डिजाइन की पूर्व हेड ऑफ डिपोर्टमेंट रंजीता कौर ने हितग्राही अनिल यादव के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की रेडीमेड गारमेण्ट उद्योग लाख तरक्की करे पर विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक परंपराओं वाले हमारे भारत देश में शादी विवाह सगाई मुंडन आदि मांगलिक कार्यों में घर के आस पड़ोस में सिलाई कढ़ाई करने वालो की मांग बनी ही रहती है l आज के इस नेक कार्य में संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा , प्रियंका खरे , भाग्य श्री मजुमदार व रेशू जेठमलानी का सक्रिय सहयोग रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!