रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक संपन्न हुयी

रायपुर. आज जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण की मासिक बैठक राजीव भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं चिंतन हुआ। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा जी ने सभी का स्वागत आभार करते हुए अपने संबोधन में आज की बैठक का एजेंडा बताया जिसमें पूरे प्रदेश में चलाये गये सदस्यता अभियान में रायपुर ग्रामीण की सफलता के लिए प्रशंशा करते हुए बधाई दी! होने वाले युवा कांग्रेस चुनाव के समय अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने की अपील की! अध्यक्ष महोदय ने माननीय मुख्यमंत्री की इच्छा एवं अपील के अनुरूप बासी खाने एवं अक्ती तिहार को समस्त प्रदेश में उत्सव की भांति मनाने की अपील की, जिले के सभी ब्लाकों में यह उत्सव आवश्यक रूप से मनाने कहा!


बैठक में धरसीवां विधायक अनिता शर्मा, बलोदाबाजार के पूर्व विधायक जनकराम वर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष धनराज मध्यानी, नारायण कुर्रे, पप्पू बंजारे ने भी अपना उद्बोधन बैठक में दिया! जिला के प्रभारी महामंत्री राजेन्द्र साहू ने अपने उद्बोधन में आने वाले समय में चुनाव की तैयारियों के बेहतर कार्य और मेहनत करने पर जोर दिया साथ ही मुख्यमंत्री के भावनाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप 9 मई को छत्तीसगढ़ की संस्कृति में बासी-बोरे भात खाने एवं अक्ती तिहार को मनाने की अपील की! बैठक में ब्लाक अध्यक्षों बलदाऊ साहू, सौरभ मिश्रा, योगेन्द्र सोलंकी, कोमल साहू, गिरधारी साहू, विद्या भूषण सोनवानी, दुर्गेश वर्मा, दिनेश ठाकुर ने अपने ब्लाक के कार्यक्रमों एवं उसकी सफलता की जानकारी अपने अपने उद्बोधन में दी! बैठक में अनेक पदाधिकारियों में महेश अग्रवाल, मोहन वर्मा, कन्हैया यादव, घनश्याम वर्मा, देवव्रत नायक, अश्वनी वर्मा, देवेन्द्र मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, प्रणव सिंह ठाकुर, सुनील सोनी, देवेन्द्र वर्मा, भूषण साहू, मंशाराम निर्मलकर आदि उपस्थित हुए!

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!