हिर्री पुलिस द्वारा नकली पुलिस बनकर पैसे की उगाही करने वाले को चंद घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल

बिलासपुर. विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कमल सिंह पिता बुधारी सतनामी उस 30 साल साकिन विरगहनी थाना जरहागाव जिला मुगेली छ.ग. रिपोर्ट दर्ज कराया कि एक व्यक्ति पुलिस वाला हू कहकर पैसे की मांग कर रहा है शराब पीने के लिये नहीं देने पर गाली गलौज कर रहा है l कि मामले की गंभीरता को देखते हुए   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर व  अतिः पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  रोहित कुमार झा व  नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर  गरिमा द्विवेदी को अवगत कराया गया। प्राप्त दिशा निर्देशो पर थाना हिर्री पुलिस द्वारा नाम आरोपी देव प्रसाद निषाद पिता मनोहर लाल निषाद उम्र 24 साल ग्राम तुमटेटा थाना पथरिया जिला मुंगेली छ.ग.आरोपी को चंद घण्टो में गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक मोटर सायकल एच एफ डीलक्स काले रंग का  CG28 M 6625 एवं एक नग मोबाईल रेडमी नोट-8 जीयो सिम लगा हुआ जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!