October 8, 2024

सोने से पहले दूध में मिलाकर पीएं ये चीज, ऐसे लोगों को मिलेगा फायदे

दूध का सेवन शरीर के लिए काफी लाभदायक होता है. वहीं, अगर आप रात में सोने से पहले दूध पीते हैं, तो आपके शरीर के साथ दिमाग को भी फायदा होता है. लेकिन अगर आप रात में दूध में केसर मिलाकर पीएंगे, तो यह चमत्कारी फायदे देने लगेगा. खासकर शादीशुदा पुरुषों के लिए रात में केसर वाला दूध पीना स्वास्थ्यवर्धक होता है. आइए इस आर्टिकल में केसर दूध पीने के फायदे और इसे बनाने की आसान रेसिपी के बारे में जानते हैं.

रात में केसर दूध पीने के फायदे
केसर काफी स्वास्थ्यवर्धक होता है, इसलिए यह काफी महंगा आता है. लेकिन इसका छोटा-सा हिस्सा आपको कई सारे फायदे दे सकता है. रात में केसर वाला दूध पीने से पुरुषों का यौन स्वास्थ्य सुधर जाता है और नसें मजबूत बनने लगती है. इससे शादीशुदा पुरुषों की जिंदगी में रोमांस का तड़का लग जाता है. वहीं, केसर दूध से दिमाग को शांति व आराम मिलता है. जिससे तनाव कम होता है और पर्याप्त नींद मिलती है.

कैसे बनाएं घर पर केसर वाला दूध

  1. सबसे पहले गर्म पानी में 20-25 बादाम को 4-5 घंटे भिगोकर रखें.
  2. 4-5 घंटे बाद सारे बादाम के छिलकों को निकाल लें. इसके बाद उनको थोड़े दूध, केसर और चीनी के साथ मिक्सर के ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें.
  3. अब एक बर्तन में 1 लीटर दूध लें और मीडियम आंच पर उबलने दें.
  4. दूध में उबाल आने पर उसमें बादाम और केसर पेस्ट  मिलाएं.
  5. इसके बाद दूध को धीमी आंच पर 20-25 मिनट तक उबालें.
  6. अब दूध में आधी छोटी चम्मच इलायची पाउडर डालें और गैस को बंद कर दें.
  7. अब इसमें थोड़े और बादाम मिलाकर पी लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मिस पेरिस केसवानी ने किया मानव सेवा में अपना जीवन समर्पित
Next post इन बीजों को दिन में 1 बार खाने से कई बीमारियां होंगी दूर
error: Content is protected !!